Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMahindra XUV को पछाड़ने वाली Tata Nexon को मात्र 9726 रूपए की...

Mahindra XUV को पछाड़ने वाली Tata Nexon को मात्र 9726 रूपए की EMI में खरीदें! ये फीचर खूब करा रहा सेल

Date:

Related stories

Tata Nexon: अगर आप टाटा नेक्सोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप डाउन पेमेंट देकर EMI पर भी कार खरीद सकते हैं। टाट नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए है जो ऑन रोड आते हुए लगभग 8.75 लाख रुपए की हो जाती है। अगर आप इसे EMI पर खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद है। आज हम आपके लिए इस कार को खरीदने के लिए EMI कैल्कुलेशन बताने जा रहे हैं।

किस कीमत पर मिलता है लोन

यह तो सभी जानते हैं कि कार पर लोन उसकी एक्सशोरूम कीमत पर मिलता है। इस कार के बेस वेरिएंट को अगर खरीदते हैं तो आपको 7.80 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। ग्राहकों को एक्सशोरूम कीमत के 80 प्रतिशत कीमत पर लोन मिल जाता है। अगर लोन लेने वाले की प्रोफाइल अच्छी है तो उन्हें 100 फीसदी रकम पर भी लोन मिल सकता है। अगर आपको 80 फीसदी लोन मिलता है तो यह लोन अमाउंट करीब 6.24 लाख रुपए हो जाता है। 6.24 लाख के अलावा बची हुई कीमत लगभग 2.51 लाख रुपए आपको डाउन पेमेंट के रूप में डीलर को देनी होगी।

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

9726 रुपए में लाएं घर

अगर आप एक्सिस बैंक से लोन लेते हैं तो उसकी कैलकुलेशन कुछ यूं होगी। अगर आपको 6.24 लाख रुपए 8 फीसदी ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन मिलता है तो 9726 रुपए की प्रति माह EMI बनेगी। इस कैलकुलेशन के मुताबिक ग्राहक को 7 सालों के अंदर लगभग 1 लाख 92 हजार रुपए का ब्याज देना होगा। बैंक आपसे 6.24 लाख रुपए की जगह 8 लाख 16 हजार 967 रुपए लेगी। ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं।

Tata Nexon फीचर्स

टाटा नेक्सॉन में रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, डुअल एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।

Tata Nexon स्पेसिफिकेशन्स

BrandTata Nexon
Engine1199 cc – 1497 cc
Max Power113.42 bhp – 118.35 bhp
Max Torque260 Nm
Seating Capacity5
Body Type SUV
FuelDiesel
Fuel Tank Capacity44 Liters
Cylinders4
Transmission TypeAutomatic
Boot Space 350 Liters
Diesel Manual23.22 kmpl
Diesel Automatic24.07 kmpl
Petrol Manual 17.33 kmpl
Petrol Automatic17.05 kmpl

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories