मंगलवार, जनवरी 6, 2026
होमऑटोTata Punch Facelift: पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा माइक्रो एसयूवी का डिजाइन,...

Tata Punch Facelift: पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा माइक्रो एसयूवी का डिजाइन, क्या मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन? किफाएती दाम में देगी दस्तक!

Date:

Related stories

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स ने अपने ताजा टीजर में आगामी एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट को प्रदर्शित किया है। साथ ही पंच के नए वर्जन को लॉन्च करने की तारीख भी रिवील कर दी है। इंटरनेट पर नई पंच एसयूवी को लेकर काफी धमाल मचा हुआ है। काफी लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि नई पंच में टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ऐसे में कार कंपनी ने अपने नए टीजर के जरिए सबकुछ साफ कर दिया है। साथ ही गाड़ी के इंटीरियर की झलक भी दिखाई है।

Tata Punch Facelift जल्द लेगी ग्रैंड एंट्री

कार निर्माता के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट को 13 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह नई एसयूवी मार्केट में नई खलबली मचा सकती है।

कितना रह सकता है टाटा पंच फेसलिफ्ट का प्राइस

वहीं, इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी का अनुमानित प्राइस 6 से 11 लाख रुपये के आसपास रखा जा सकता है। मगर अभी तक सिर्फ अफवाहें ही चल रही हैं। इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बेहतर डिजाइन और खूबियों के साथ फिर दीवाना बनाएगी पंच

उधर, कार कंपनी के हालिया टीजर पर गौर करें, तो पता चलता है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर बिल्कुल नए अंदाज और लुभावने स्टाइल में आएगा। एसयूवी के आगे की तरफ, नए लुक में एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस और फॉग लैंप मिल सकते हैं। साथ ही 18 इंच के आकर्षक अलॉय व्हील्स शामिल करने की योजना है। गाड़ी के रियर सेक्शन में एलईडी टेललैंप और स्पॉइलर दिया जा सकता है।

इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स आ सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, ऑल डिस्क ब्रेक और एडीएएस सुइट भी जोड़ा जा सकता है।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर120ps
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

टर्बो इंजन मचाएगा धूम-धमाका

वाहन कंपनी के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट में टर्बो इंजन आ सकता है। वहीं, कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नई पंच में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 120ps की ताकत और 170Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की संभावना है। इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन सी3, रेनॉल्ट काइगर, मारुति इग्निस और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों के साथ होने की उम्मीद है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories