Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोUpcoming Electric Cars: ऑटोमोबाइल सेक्टर में दबदबा बनाने आ रहीं Tata की...

Upcoming Electric Cars: ऑटोमोबाइल सेक्टर में दबदबा बनाने आ रहीं Tata की ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Upcoming Electric Cars: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ लोगों का खासा रुझान देखने को मिला है जिसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां ईवी की ओर अपना कदम बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में अब देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें बाजारों में उतारने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में Tata Punch, Tata Harrier, Tata Avinya, Tata Sierra और Tata Curvv शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: HONDA ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली CAR AMAZE पर अचानक लगाया ताला, बंद से होने से टूटा ग्राहकों का दिल

Tata Punch EV

कंपनी टाटा पंच की लॉन्चिंग जून 2023 में कर सकती है। इस कार को 8 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस SUV को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजारों में उतार सकती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टिपल एयरबैग्स जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

BrandTata Punch
TransmissionAutomatic
Range 300 km – 350 km
Battery 26 kWh-30.2 kWh
Power75 PS – 129 PS

Tata Harrier EV

कंपनी Tata Harrier SUV को 22 से 25 लाख रुपए में बाजारों में उतार सकती है। इसका लुक पुरानी Tata Harrier जैसा ही हो सकता है क्योंकि इसके लुक में बदलाव होने की संभावना कम है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्मेंट सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।

BrandTata Harrier
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5
Expected Price22-25 Lakhs
Expected LaunchMarch 2024

Tata Avinya EV

Tata Avinya एक 5 सीटर SUV होगी। इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 30 लाख रुपए से 35 लाख रुपए है।

BrandTata Avinya
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5
Emission Norm ComplianceZEV
Body Type SUV

Tata Sierra EV

कयास लगाए जा रहे हैं कि Tata Sierra को भी साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्सशोरूम  कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में ABS के साथ EBD, ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

BrandTata Sierra
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5
Range400 km
Body Type SUV

Tata Curvv

टाटा मोटर्स अपनी Tata Curvv को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए हो सकती है। इसमें ग्राहकों को एडवांस फीचर देखने को मिल सकते हैं।

BrandTata Curvv
TransmissionAutomatic
Range400-500 km
Expected Launch2024
Body Type Coupe SUV

ये भी पढ़ें: कम बजट वालो पर मेहरबान हुए AMAZON ने गिराये IPHONE के दाम, अभी नहीं तो कभी नहीं

Latest stories