सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमख़ास खबरें2000 Rupee Note: दो हजार रुपए के नोटों को लेकर बड़ी खबर,...

2000 Rupee Note: दो हजार रुपए के नोटों को लेकर बड़ी खबर, कुछ और दिन की मिली मोहलत; अब RBI ने फिक्स की ये डेडलाइन

Date:

Related stories

2000 Rupee Note: जिन लोगों ने आज यानी की 30 सितंबर तक भी 2000 रुपए के नोट नहीं बदले हैं और अब उन्हें लग रहा है, कि कल यानी की 1 अक्टूबर से उनके पैसे रद्दी के समान हो जाएंगे। तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे की लाखों लोगों को राहत की सांस मिली है।

दो हजार रुपए का नोट बदलने की बढ़ी तारीख


जानकारी के लिए बता दें कि 2000 रुपयों को सरकार ने इस साल चलन से बाहर कर दिया था। इस दौरान सरकार ने घोषणा की थी, कि 30 सितंबर 2023 तक बैंक से 2000 रुपयों के नोट बदले जा सकते हैं। लेकिन अब इस तारीख में बदलाव हो गया है।
बता दें कि अब केंद्रीय बैंक ने समीक्षा के बाद बैंक को नोट जमा करने और बदलने की तारीख या फिर समय को बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों को अब 7 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, यानी की 7 अक्टूबर तक 2000 रुपए के नोट बैंक या फिर डाकघर में जमा कराने जा सकते हैं।

RBI ने जारी की प्रेस रिलीज


बता दें कि केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज यानी की 30 सितंबर को बैंक में 2000 का नोट जमा करने की अवधि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर यानी कि अगले शनिवार तक कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं, और अब तक अपने उन्हें बदला नहीं है तो अब आपके पास अगले शनिवार तक का समय है।


बता दें कि आरबीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी है। प्रेस रिलीज कर आरबीआई ने कहा है कि 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया खत्म होने पर इसके रिव्यू के आधार पर फैसला लिया गया है, कि इसे आगे खिसकाया जाए। ऐसे में इसकी डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़कर अब 7 अक्टूबर तक हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें