Thursday, October 24, 2024
Homeख़ास खबरेंAirtel Price Hike: रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों...

Airtel Price Hike: रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, प्रीपेड प्लान्स के दामों में की बढ़ोतरी

Date:

Related stories

IPL देखने का प्लान इंटरनेट डाटा के कारण नहीं होगा खराब, ये टेलीकॉम कंपनियां लाई हैं Best Recharge Plan

इस बार आपका आईपीएल का प्लान देखने में इंटरनेट डेटा बाधा नहीं बनेगा। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां आईपीएल मैच को देखते हुए बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान अपने ग्राहकों के लिए लाई हैं जिनकी कीमत 300 रुपए से भी कम है।

Airtel Price Hike: अगर आप भी दिन- रात इंटरनेट का प्रयोग करते है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि एयरटेल ने भी अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बीते दिन यानि 27 जून को रिलांयस जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वहीं आज एयरटेल ने भी अपने प्लान्स के दामों को बढ़ा दिया है। आम लोगों को हर तरफ से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। चलिए आपको बताते है कि अब एयरटेल प्लान्स की नई कीमतें कितनी है। और यह दाम कब से लागू होंगे।

एयरटेल ने दी जानकारी

एयरटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि टैरिफ की मरम्मत के लिए उद्योग में घोषणाओं का स्वागत करते हैं।

एयरटेल 3 जुलाई 2024 से नीचे बताए अनुसार अपने मोबाइल टैरिफ को भी संशोधित करेगा, हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी बोझ को खत्म करने के लिए एम्ट्री स्तर की योजनाओं पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि हो।

एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स में हुई बढ़ोतरी

अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स – आपको बता दें कि टैरिफ में अब बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों को 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे।

डेली डेटा प्लान्स – 28 दिनों के लिए प्लान्स के लिए अब ग्राहको को 265 की जगह 299 रूपये देने होंगे। 299 की जगह 349 रूपये, 359 की जगह 409 रूपये, 399 की जगह 449 रूपये देने होंगे। इसके अलावा 56 दिनों के प्लान्स के लिए 479 की जगह अब ग्राहकों को 579 रूपये देने होंगे। वहीं 549 के लिए 649 रूपये देने होंगे। 84 दिनों के लिए अब ग्राहको को 719 की जगह 859 रूपये देने होंगे, और 839 की जगह 979 रूपये देने होंगे। अगर ग्राहक एक साल यानि 365 दिनों के लिए प्रीपेड प्लान्स लेता है तो उसे 2999 रूपये की जगह 3599 रूपये देने होंगे।

डेचा प्लान्स – मालूम हो कि एयरटेल के सबसे सस्ते डाटा प्लान की कीमत 19 रूपये थी लेकिन उसे बढ़ाकर 22 रूपये कर दिया गया है। वहीं 29 रूपये के डेटा प्लान के जगह अब 33 रूपये देने होंगे, इसके साथ 65 रूपये वाले प्लान के लिए 77 रूपये चुकाने होंगे।

बता दें कि बीते दिन यानि 27 जून को रिलायंस जियो ने भी प्लान्स के दामों में बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि इसका सीधा असर आम लोगों पर दिखेगा।

Latest stories