शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमख़ास खबरेंChandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में...

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप के कुलदीप कुमार विजेता घोषित; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

NEET UG-Exam 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NTA के लिए जारी हुआ अहम निर्देश; जानें डिटेल

NEET UG-Exam 2024: देश के उच्चतम न्यायालय (SC) में आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा 2024 को रद्द करने वाली तमाम याचिकाओं पर सुनवाई हुई है।

Delhi News: SC से CM Arvind Kejriwal को मिली अंतरिम जमानत, AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (SC) से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़े मामले को 3 जजों की बेंच के पास ट्रांसफर कर दिया है और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।

NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले में टली सुनवाई, जानें SC के इस कदम को लेकर क्या है लोगों की प्रतिक्रिया?

NEET-UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2024 परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक व अनियमितता से जुड़े मामलों में दर्ज की गई याचिका पर आज सुनवाई टल गई है।

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया। आपको बता दें कि Chandigarh Mayor Election में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आप के पराजित मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नए सिरे से चुनाव के लिए अंतरिम राहत देने से इनकार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आप मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार, जो मामले में याचिकर्ता भी थे, उन्हें चुनाव का विजेता घोषित कर दिया है।

Chandigarh Mayor Election में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Chandigarh Mayor Election

आम आदमी पार्टी (आप) के लिए एक बड़ी जीत है, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को Chandigarh Mayor Election के नतीजों को पलट दिया, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर ने आठ मतपत्रों को अमान्य कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसके उलट फैसला सुनाते हुए अपना फैसला आम आदमी पार्टी के पक्ष में दिया।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा अमान्य किए गए आठ मतपत्र वैध थे। और वह आप के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में डाले गए थे। इसके अलावा पीठ ने कहा कि अनिल मसीह ने याचिकाकर्ता के पक्ष में डाले गए आठ मतपत्रों को विकृत करने का जानबूझकर प्रयास किया।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में रिटरनिंग ऑफिसर स्पष्ट तौर पर दोषी है। बैलेट पेपर खराब नही किए गए थे। वह बकायादा फोल्ड थे, और रबर स्टैंप भी था। इससे साफ है कि मसीह की भूमिका दो स्तर पर गलत है, पहला तो उन्होंने चुनाव खराब किया और दूसरा उन्होंने कोर्ट के सामने झूठ बोला। कोर्ट ने आगे कहा कि न्याय यही है कि मौजूदा चुनाव को बरकार रखा जाए ऐसे में साफ तौर पर आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी होते है।

Latest stories