सोमवार, मई 20, 2024
होमदेश & राज्यदिल्लीकांग्रेस नेता शशि थरूर ने 'Delhi Declaration' को भारत के लिए गौरवशाली...

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘Delhi Declaration’ को भारत के लिए गौरवशाली क्षण बताया, G20 शेरपा को कहा वेल डन

Date:

Related stories

Iran President के निधन से पसरा मातम, PM Modi समेत कई नेताओं ने जताया शोक; जानें डिटेल

Iran President: ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी का निधन हो गया है। दरअसल बीते दिन उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी चपेट में आने से उनका निधन हो गया।

Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण के लिए मतदान जारी, दांव पर है कई दिग्गज नेताओं की साख; देखें पूरी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न राज्यों में आज लोक सभा चुनाव 2024 में 5वें चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कई दिग्गज नेताओं की साख भी दांव पर है।

Delhi Declaration: भारत ने जी20 घोषणापत्र (G20 Declaration) पर समझौता करने में सफलता हासिल की है, लेकिन यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर जी20 नेताओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए लगभग 200 घंटे की नॉन-स्टॉप बातचीत की जरूरत पड़ी। भारत की इस ऐतिहासिक और कूटनीतिक जीत की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसे भारत के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया है।

शशि थरूर ने की भारत के शेरपा की सराहना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत के शेरपा अमिताभ कांत की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बहुत बढ़िया अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब आपने आईएएस का चयन किया तो आईएफएस ने एक प्रतिष्ठित राजनयिक खो दिया!” थरूर ने इसे जी20 में भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है।

ऐसे बनी दिल्ली डिक्लेरेशन पर सहमति

दरअसल, सभी को एकजुट करने और सभी के बीच सहमति बनाने के लिए भारत ने लंबे समय तक चीन, रूस और अन्य महत्वपूर्ण पश्चिमी देशों के साथ चर्चा की। ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया ने भारत को इस मुद्दे पर मजबूत समर्थन दिया, जिससे भारत को आम सहमति मिलने में मदद मिली। कई एजेंसी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने शुक्रवार रात जी20 सदस्यों को अंतिम मसौदा सौंपते हुए कहा था कि अगर वे इससे सहमत नहीं हो, तो इस पर हस्ताक्षर न करें। लेकिन, अतं में भारत ने सभी को सहमत करते हुए दिल्ली डिक्लेरेशन पर बड़ी सफलता हासिल की।

चीन को सहमत करने में कामयाब रहा भारत

शनिवार (9 सितंबर) को शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि जी20 नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया है, सूत्रों ने बताया है कि भारत ने चीन को यूक्रेन संघर्ष पर सहमत होने के लिए मनाने में अच्छी तरह कामयाब रहा है। शनिवार को जी20 देशों के नेताओं की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहमति बनी। इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी हुई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories