Thursday, October 24, 2024
Homeख़ास खबरेंIndia Core Sector Report May 2024: बिजली, कोल समेत मई 2024 में...

India Core Sector Report May 2024: बिजली, कोल समेत मई 2024 में इन प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत बढ़ी, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Uttarakhand Electricity Rate:उत्तराखंड के लोगों को हल्के से लगा महंगाई का तगड़ा झटका, बिजली के दाम बढ़ने से अब चुकानी होगी इतनी...

एक अप्रैल से उत्तराखंड में बिजली के दाम को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में महंगाई के इस दौरान में बिजली के दाम का बढ़ना किसी मुसीबत से कम नहीं है माना जा रहा है कि सरकार ने 13 प्रतिशत तक इसमें वृद्धि की है।

Gaslight में Sara Ali Khan ने गाड़े सफलता के झंडे, शानदार सस्पेंस-थ्रिलर के दीवाने हुए फैंस

Gaslight: इस फिल्म में सारा की एक्टिंग को जबरदस्त सराहना मिल रही है और सोशल मीडिया पर फैंस के रिव्यू से लग रहा है ये फिल्म उनके करियर का एक माइलस्टोन साबित होगी। विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग की है।

क्या हुआ जब शूटिंग के दौरान Sara Ali Khan को दिखा भूत? कोस्टार ने किया दिल दहला देने वाले हादसे का खुलासा

Sara Ali Khan: चित्रांगदा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग वांकानेर महल में चल रही थी और शूट के बाद होटल चले जाते थे। इस दौरान जब सारा महल में अकेले रुकी तो उन्हें कुछ ऐसा अनुभव हुआ जो काफी अलग था। इस दौरान अजीब अजीब आवाजें आने का अहसास हुआ।

Gaslight में मर्डर मिस्ट्री सुलझाती नजर आएंगी Sara Ali Khan, रोमांचक पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Gaslight: सारा अली खान की फील 'गैसलाइट' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के एक पोस्टर को जारी करते हुए हॉटस्टार ने कैप्शन से लोगों की बेताबी बढ़ा दी है। अब फैंस इस फिल्म का इन्तजार कर रहे हैं।

India Core Sector Report May 2024: सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 8 प्रमुख क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन मई 2024 में बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो गया। वहीं अगर पिछले साल की बात करे तो यह दर 5.2 प्रतिशत था। इसके अलावा कोयला, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में स्वस्थ विस्तार के कारण वृद्धि दर्ज की गई। आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात। आठ प्रमुख उद्योगों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल वस्तुओं का 40.27 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

यह है आठ प्रमुख उद्योग क्षेत्र

सीमेंट – सीमेंट उत्पादन मई, 2024 में मई, 2023 की तुलना में 0.8 प्रतिशत कम हो गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.6 प्रतिशत कम हो गया।

कोयला – कोयला उत्पादन मई, 2023 की तुलना में मई, 2024 में 10.2 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत बढ़ गया।

कच्चा तेल – कच्चे तेल का उत्पादन मई 2024 में मई, 2023 की तुलना में 1.1 प्रतिशत कम हो गया। अप्रैल-मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.2 प्रतिशत बढ़ गया। .

बिजली – बिजली उत्पादन मई, 2024 में मई, 2023 की तुलना में 12.8 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.6 प्रतिशत बढ़ गया।

उर्वरक – उर्वरक उत्पादन मई, 2024 में मई, 2023 की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम हो गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम हो गया।

प्राकृतिक गैस – मई, 2024 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन मई, 2023 की तुलना में 7.5 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.0 प्रतिशत बढ़ गया। .

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद – पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन मई, 2024 में मई, 2023 की तुलना में 0.5 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले की इसी अवधि की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़ गया।

स्टील – स्टील उत्पादन मई, 2024 में मई, 2023 की तुलना में 7.6 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल से मई, 2024-25 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.2 प्रतिशत बढ़ गया।

हालांकि अप्रैल 2024 में 8 सेक्टरों का उत्पादन 6.7 फीसदी बढ़ा था वहीं पिछले साल मई 2023 में इन कोर सेक्टर की ग्रोथ 5.2 फीसदी थी।

Latest stories