Navjot Singh Sidhu: राजनीति, कॉमेडी शो और क्रिकेट में किस्मत आजमाने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धु अपना यूट्यूब चैनल खोलने जा रहा है कि, जहां वह मोटिवेशनल बात करेंगे, इसके अलावा वह अपनी दनचर्या के बारे में बताएंगे, साथ ही वह क्रिकेट संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे, हालांकि Navjot Singh Sidhu ने साफ कर दिया है कि वह अपने चैनल पर किसी प्रकार की राजनीति बाते नहीं करेंगे। बता दें कि सद्धु ने इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात रखी।
यूट्यूब की दुनिया में पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu आजमाएंगे किस्मत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Navjot Singh Sidhu के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी, उन्होंने कहा कि “बचपन से मैं सुबह उठकर अरदास करता हूं और मैं यह पहली बार बता रहा हूं। मेरे मां बाप ने मुझे संस्कार दिए है। जीवन में जितने चमत्कार हैं वो संस्कारों के ही हैं, इन्हें उठा डालो भगवान बना देते हैं, गिरा डालो हैवान बना देते हैं, और वह करदास है कि हेै प्रभु मुझे अपनी इच्छा शक्ति का जरिया बना दो।
अगर मैं किसी का भला करूँगा तो मुझे खुशी होगी। मैने जिंदगी में बहुत रगड़े खाएं है। बिना संघर्ष के जिंदगी में कुछ हासिल नहीं हो सकता है, अगर जिंदगी उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे और बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे? इसलिए, यह पहला मंच है जहां मैं अपने जीवन का बहुत सारा समय समर्पित कर रहा हूं”।
पूर्व क्रिकेटर ने यूट्यूब चैनल नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ का किया ऐलान
पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने आगे कहा कि मेरे जीवन के कई पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह ऑफिशियल पर साझा करूंगा। मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए, कमेंट्री की, राजनीति की, प्रेरक वार्ता की, आध्यात्मिक पक्ष भी निभाया। मेरे जीवन के कई पहलू हैं,
एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह ऑफिशियल पर साझा करूंगा। मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए, कमेंट्री की, राजनीति की, प्रेरक वार्ता की, आध्यात्मिक पक्ष भी निभाया।” यानि यह साफ है कि राजनीति, कॉमेडी, किक्रेट, कमेंट्री में किस्त आजमाने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धु यूट्यूब की दुनिया में एंट्री करने जा रहे है, हालांकि अब देखना होगा कि उनकी नई पारी का क्या अंजाम होता है।