शनिवार, मई 18, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP News: यूपी सरकार ने SC/ST छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, छात्रवृत्ति...

UP News: यूपी सरकार ने SC/ST छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, छात्रवृत्ति के जरिए इतनी दी जाएगी धनराशि  

Date:

Related stories

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ayodhya को बड़ी सौगात, CM Yogi ने इस खास App को लॉन्च कर ई-वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Ayodhya Ram Mandir: यूपी के साथ अयोध्या के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल इस दिन राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु श्रीराम लला के प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पीएम मोदी स्वयं इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और मुख्य यजमान के रुप में प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद; ड्राई डे की घोषणा

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग नजर आती है। इस क्रम में योगी सरकार की ओर से तय समय पर आवश्यक निर्देश जारी किए जाते रहते हैं जिससे की राज्य की काननू व्यवस्था बनी रहे।

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर लिया तैयारियों का जायजा

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और फिर प्रभु श्रीराम लला के दर्शन कर सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा भी लिया।

UP News: नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त हुई योगी सरकार, अवैध कट को लेकर जारी हुए अहम निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार राज्य के विभिन्न हिस्सों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर होने वाले दुर्घटनाओं को लेकर सजग नजर आ रही है।

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। खबरों की मानें तो यूपी सरकार SC/ST छात्रों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। ऐसे में यह जानना बहुत अहम हो जाता है, कि आखिरकार किन छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने वाली है। साथ ही इसके लिए क्या अहर्ता मांगी गई है। और इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात छात्रों को योगी सरकार कितनी स्कॉलरशिप देने वाली है। 

स्कॉलरशिप के जरिए योगी सरकार लाना चाहती है शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति  

देखा जाए तो सभी प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक से एक कल्याणकारी योजनाएं  (स्कीम) लाते रहते हैं। ऐसे में योगी सरकार भला कहां पीछे रहने वाली है। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर SC/ST छात्रों को पठन-पाठन की मदद के लिए स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है सरकार छात्रों को 3,500 रुपये सालाना देने की बात कही है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी। 

क्या है अर्हता और कैसे करना होगा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

छात्रों को आवेदन के लिए जरा सी भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको आवेदन से लेकर अर्हता क्या मांगी गई है सब बताने वाले है। दोस्तों बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए अर्हता में सबसे बड़ी बात आयु-सीमा की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 12 से 20 वर्ष के बीच जिन छात्रों की आयु होगी। वही छात्र आवेदन की स्थिति में होंगे। 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों की आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 

इसके अलावा छात्र SC/ST होना चाहिए। साथ ही वह 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ता भी हो। इसके अलावा इसमें उम्मीदवार छात्र की पिछली कक्षा में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने जरूरी भी है।  ऐसे में रही बात आवेदन की तो इस वर्ष से ऑनलाइन आवेदन किए जायेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें