शनिवार, मई 18, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: गाजियाबाद में जल्द बनेगी नई आइकॉनिक टाउनशिप, एक लोकेशन पर...

Ghaziabad News: गाजियाबाद में जल्द बनेगी नई आइकॉनिक टाउनशिप, एक लोकेशन पर मिलेंगी सारी फैसेलिटी

Date:

Related stories

Ghaziabad News: क्रॉसिंग रिपब्लिक वालों के लिए खुशखबरी! DME पर एग्जिट पॉइंट खुलने से आसान हुआ सफर

Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में कई ऐसे कनेक्टिंग रोड हैं जिसके माध्यम से पश्चिमी यूपी के लोग आसानी से दिल्ली आना-जाना करते हैं।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद गाजियाबाद में एक नई बस्ती बसाने की तैयारी कर रहा है। नई टाउनशिप को गाजियाबाद (Ghaziabad News) के वंसुधरा इलाके में बसाने की योजना है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि इस योजना में एक बात का सबसे अधिक ध्यान रखा जाएगा कि यहां पर रहने वाले लोग कम से कम अपने वाहनों का इस्तेमाल करें। यूपी आवास विकास परिषद इस बात पर ज्यादा जोर दे रही है कि यहां पर रहने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें। इसमें बस, मैट्रो और रैपिड रेल (रैपिडएक्स) शामिल हैं।

एक जगह पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

आपको बता दे कि इस संबंध में आवास विकास के आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि गाजियाबाद में वंसुधरा ही बहुत पुरानी बस्ती है, ये बिल्कुल दिल्ली बॉर्डर पर स्थित है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसी टाउनशिप तैयार करने का है, जहां पर रहने वालों को सभी सुविधाएं एकसाथ मिलें। फिर चाहे वो कमर्शियल हो, एंटरटेनमेंट हो या फिर काम करने की सुविधा हो। इस बाबत हमारे पास एक ट्रांजिट ओरियेनटिंड डेवलेपमेंट (TOD) योजना है। जैसे कि रैपिड रेल ट्राजिंट सिस्टम (RRTS) है, वैसे ही हमने एक स्कीम डेवलेप करनी है।

इस जगह पर बसाई जाएगी नई टाउनशिप

इस नई टाउनशिप के लिए वंसुधरा सेक्टर-8 को चुना गया है। यहां पर आवास विकास की कई एकड़ जमीन खाली है। यहां पर हाईराइज टाउनशिप बसाई जाएगी। इस संबंध में कई अच्छे सुझाव मिले हैं, ऐसे में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। नई टाउनशिप बसाने के लिए प्रदेश के कई बिल्डर्स ने अपने सुझाव दिए हैं। उन्हें इस नई बस्ती में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इस नई बस्ती में लगभग 5 हजार करोड़ का निवेश होगा। इससे कई रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही इसे आइकॉनिक टाउनशिप कहा जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories