गुरूवार, मई 2, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: कहीं डूब तो कहीं सूख रही फसल, यूपी के 20...

Weather Update: कहीं डूब तो कहीं सूख रही फसल, यूपी के 20 से ज्यादा जिले हुए बारिश से प्रभावित, देखें अलर्ट

Date:

Related stories

दिल्ली के साथ UP-MP व कई राज्यों में भीषण कोहरे का कहर! फ्लाइट व ट्रेन संचालन हुआ प्रभावित; देखें ताजा वेदर अपडेट

Weather Update: दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में भीषण सर्दी का कहर देखने को मिला है। इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली के साथ यूपी, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कोहरे का कहर नजर आया है।

Snowfall in J&K: बर्फ की चादर में ढ़का जम्मू-कश्मीर, कई रास्ते ब्लॉक; जानें सैलानियों को क्यों आ रही समस्या

Snowfall in J&K: धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर जम्मू-कश्मीर इन दिनों बर्फबारी की चपेट में है। ताजा जानकारी के अनुसार श्रीनगर के साथ गुलमर्ग व कुपवाड़ा समेत कई ईलाके बर्फ की चादर में ढ़के हैं।

Weather Update: दक्षिणी राज्यों में आफत रुपी बारिश तो UP-MP में घने कोहरे का आसार, जानें पहाड़ों में मौसम का ताजा हाल

Weather Update: मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश व सर्दी को लेकर अपने पूर्वानुमान जारी कर दिए हैं। इसके तहत आज देश के दक्षिणी राज्यों में आफत रुपी बारिश के आसार हैं।

Weather Update: मौसम विभाग की व्यस्तता इन दिनों बढ़ गई है। देश के विभिन्न हिस्सो में लगातार बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जो लगातार सूखे की मार को झेल रहे हैं। खबर है कि आगामी कुछ दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिससे की उस जिले के किसान समेत अन्य लोग प्रभावित हो सकते हैं। वहीं इसके अतिरिक्त यूपी के बॉर्डर इलाकों प्रमुखतः बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है।

पूर्वी यूपी, मध्य और बुंदेलखंड को सता रहा फसलों के सूखने का खतरा

बता दें कि यूपी के पूर्वी क्षेत्र में लोगो को बारिश के ना आने से फसलों के सूख जाने का डर सता रहा है। इसमें 30 से ज्यादा जिले शामिल हैं। इन जिलों में धान की रोपाई तो हो गई है पर अब बारिश न आने के कारण वह सूखने के कगार पर खड़े हैं। पीलीभीत, कौशांबी, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में हर वर्ष की तुलना में कम बारिश हुई है। वहीं यूपी के पश्चिमी क्षेत्र समय-समय से बारिश हो रही है और ऐसे में इस क्षेत्र में कभी भारी बारिश से फसलों के डूब जाने का डर भी सता रहा है।

हिमांचल और उत्तराखंड को लेकर जारी है अलर्ट


देश के दो प्रमुख पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। इस बारिश के कारण यहां आम जन-जीवन त्रस्त है। मौसम विभाग ने हिमांचल और उत्तराखंड के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। खबरों की माने तो आगामी कुछ दिनों तक दोनों राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने दोनों राज्यों के लिए तीन अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। आगे के मौसम को देखते हुए एक बार फिर विभाग अपने अनुमान लगाएगा।

उत्तर पूर्वी राज्य भी आएंगे बारिश की चपेट में

विभाग ने देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। खबरों की माने तो इनमें असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और अरुणांचल जैसे राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में आगामी तीन अगस्त तक भारी बारिश की आशंका लगाई जा रही है। बता दें कि ये वो राज्य हैं जो पहले सो ही बारिश झेल रहे हैं और इसके कारण भूस्खलन से लेकर बाढ़ जैसी स्थितियों का सामना भी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories