शनिवार, मई 4, 2024
होमधर्मKalashtami Vrat 2023: वैशाख मास में कब रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत,...

Kalashtami Vrat 2023: वैशाख मास में कब रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

Date:

Related stories

Yazidi: क्या इराक और सीरिया में भी रहते थे प्राचीन हिंदू? जानें यजीदियों की सच्चाई

Yazidi: यजीदी धर्म प्राचीन विश्व की प्राचीनतमा धार्मिक परंपराओं...

Kalashtami Vrat 2023: हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व है। हर दिन को विशेष दर्जा दिया गया है। वहीं हर महीने कालाष्टमी का व्रत और पूजा अर्चना किया जाता है। बता दें, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा और शंकर भगवान यानी काल भैरव की पूजा अर्चना की जाएगी। कहा जाता है, इस दिन काल भैरव की पूजा अर्चना करने से जीवन को सिद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं उसे जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होता है। तो आइए जानते हैं, इस बार कालाष्टमी की पूजा और व्रत कब रखा जाएगा।

इस बार कब रखा जाएगा कालाष्टमी का व्रत

आपको बता दें, हिन्दी पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी की पूजा अर्चना की जाएगी। इस बार ये शुभ दिन 13 अप्रैल को है। बता दें, इस दिन मध्य रात्रि में काल भैरव की पूजा अर्चना की जाएगी।

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का शुरुआत मध्य रात्रि में ही होगा। इसकी शुरुआत 13 अप्रैल की रात 11 बजकर 59 मिनट से होगी। वहीं इसका समापन रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में कालाष्टमी की पूजा अर्चना करें।

ये भी पढ़ें: Shani Asta: शनिदेव के अस्त होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम

जानें कालाष्टमी की पूजा विधि

स्टेप 1: स्नान ध्यान करके पूजा पर बैठें।

स्टेप 2: भगवान के समक्ष धूप दीप जलाएं और उन्हें जल अर्पित करें।

स्टेप 3: अब पुष्प और प्रसाद अर्पित करें।

स्टेप 4: अब चालीसा पाठ और आरती से पूजा का समापन करें।

इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

  • काल भैरव जयंती के दिन झूठ बोलना गुनाह है।
  • इस दिन किसी के साथ भी बुरा करने का मकसद न रखें।
  • काल भैरव जयंती के दिन गुरु का अपमान न करें।
  • कभी भी काल भैरव की पूजा अकेले न करें। इनके साथ माता पार्वती और भगवान शंकर की भी पूजा करें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। DNP News Network/Website/Writer इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसे केवल सामान्य अभिरूचि में ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है। किसी भी प्रकार का उपाय करने से पहले ज्योतिष से परामर्श जरूर लें।
Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories