रविवार, मई 19, 2024
होमधर्मNavratri 2023: देश के इन शहरों में हैं माता दुर्गा के 52...

Navratri 2023: देश के इन शहरों में हैं माता दुर्गा के 52 शक्तिपीठ, हर नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता; जानें और विशेष बातें

Date:

Related stories

Navratri 2023: नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है, वहीं देवी के सभी भक्त माता रानी की पूजा में लीन नजर आ रहे हैं. इन पवित्र दिनों में देशभर से लोग मंदिरों में दर्शन आदि करने के लिए जाते हैं, वहीं पूरे देश में माता आदि स्वरूपा अपने 52 शक्तिपीठों में विराजमान हैं जहां कल्याण की कामना से बड़ी तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इन शक्तिपीठों में माता की असीम ऊर्जा विराजमान है जिसे महसूस वहां पहुंचने वाले ज्यादातर श्रृद्धालुओं कर पाते हैं, ऐसे में आज आपको अलग-अलग शहरों में विराजमान मातारानी के इन्हीं शक्तिपीठों के बारे में बताने जा रहे हैं.

शक्तिपीठों की उत्पित्ति का इतिहास

हिंदू धर्मशास्त्रों की मानें तो देवी सती नें आत्मज्ञान की अनुभूती होने के बाद खुद को अग्नि के हवाले कर आत्मदाह कर लिया था, जब इस बात का पता उनके पति भगवान भोले शंकर को लगता हैं तो वो बेसुध होकर कई दिनों तक सती के मृत शरीर को लेकर घूमते रहते हैं. आखिर इस पीढा को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु अपने सुदर्शन चक्र का प्रहार सती पर करते हैं जिससे उनका शरीर कई हिस्सों में बट जाता है और देश के असग-अलग जगहों पर गिर जाता है. इन्हें ही शिक्तिपीठों के नाम से जाना जाता है.

इन शहरों में हैं देवी मां के शक्तिपीठ

1.भद्रकाली शक्तिपीठ, तमिलनाडु
2.शुचि शक्तिपीठ, कन्याकुमारी, तमिलनाडु
3.विमला देवी शक्तिपीठ, उत्कल, उड़ीसा
4.सर्वशैल रामहेंद्री शक्तिपीठ, आंध्र प्रदेश
5.श्रीशैलम शक्तिपीठ, कुर्नूर, आंध्र प्रदेश
6.कर्नाट शक्तिपीठ, कर्नाटक
7.कामाख्या शक्तपीठ, गुवाहाटी, असम
8.मिथिला शक्तिपीठ, – भारत नेपाल सीमा

9.माता देवी कुमारी शक्तिपीठ, रत्नावली, बंगाल
10. माता विमला का शक्तिपीठ, मुर्शीदाबाद, बंगाल

11.भ्रामरी देवी शक्तिपीठ जलपाइगुड़ी, बंगाल
12.बहुला देवी शक्तिपीठ- वर्धमान, बंगाल
13.मंगल चंद्रिका माता शक्तिपीठ, वर्धमान, बंगाल
14.मां महिषमर्दिनी का शक्तिपीठ, वक्रेश्वर, पश्चिम बंगाल

15.नलहाटी शक्तिपीठ, बीरभूम, बंगाल
16.फुल्लारा देवी शक्तिपीठ, अट्टहास, पश्चिम बंगाल
17.नंदीपुर शक्तिपीठ, पश्चिम बंगाल
18.युगाधा शक्तिपीठ- वर्धमान, बंगाल

19.देवी कपालिनी का मंदिर, पूर्व मेदिनीपुर जिला, पश्चिम बंगाल

20.कांची देवगर्भ शक्तिपीठ, कांची, पश्चिम बंगाल

21.कलिका देवी शक्तिपीठ, बंगाल

22.महामाया शक्तिपीठ, अमरनाथ के पहलगांव, कश्मीर
23.माता सावित्री का शक्तिपीठ, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
24.मां भद्रकाली देवीकूप मंदिर, कुरुक्षेत्र,हरियाणा
25.मणिबंध शक्तिपीठ, अजमेर के पुष्कर में
26.बिरात, मां अंबिका का शक्तिपीठ राजस्थान
27.अंबाजी मंदिर शक्तिपीठ- गुजरात
28.मां चंद्रभागा शक्तिपीठ, जूनागढ़, गुजरात
29.माता के भ्रामरी स्वरूप का शक्तिपीठ, महाराष्ट्र
30..माताबाढ़ी पर्वत शिखर शक्तिपीठ, त्रिपुरा

31.मणिकर्णिका घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
32.माता ललिता देवी शक्तिपीठ, प्रयागराज  
33.रामगिरी, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश
34.वृंदावन में उमा शक्तिपीठ (कात्यायनी शक्तिपीठ)
35.देवी पाटन मंदिर, बलरामपुर
36.हरसिद्धि देवी शक्तिपीठ, मध्य प्रदेश
37.शोणदेव नर्मता शक्तिपीठ, अमरकंटक, मध्यप्रदेश
38.नैना देवी मंदिर, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश

39.ज्वाला जी शक्तिपीठ, कांगड़ा,  हिमाचल
40.त्रिपुरमालिनी माता शक्तिपीठ,जालंधर,  पंजाब
41.चट्टल भवानी शक्तिपीठ, बांग्लादेश
42.सुगंधा शक्तिपीठ, बांग्लादेश
43.जयंती शक्तिपीठ, बांग्लादेश
44.श्रीशैल महालक्ष्मी, बांग्लादेश
45.यशोरेश्वरी माता शक्तिपीठ, बांग्लादेश  
46.इन्द्राक्षी शक्तिपीठ, श्रीलंका  
47.गुहेश्वरी शक्तिपीठ, नेपाल
48.आद्या शक्तिपीठ, नेपाल
49.दंतकाली शक्तिपीठ- नेपाल
50.मनसा शक्तिपीठ,तिब्बत
51.हिंगलाज शक्तिपीठ,पाकिस्तान 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें