रविवार, मई 19, 2024
होमएजुकेशन & करिअरCCS University: नैक पीयर टीम ने शुरू किया निरीक्षण, ये लोग रहे...

CCS University: नैक पीयर टीम ने शुरू किया निरीक्षण, ये लोग रहे मौजूद

Date:

Related stories

GLA University ने रिसर्च और इनोवेशन के मामले में मारी बाजी मारते हुए एक और उपलब्धि की अपने नाम

वर्ष 2020 में 93 पेटेंट पब्लिश और 4 ग्रांट हुए। वर्ष 2021 में 120 से अधिक पब्लिश और 16 से अधिक ग्रांट हुए। वर्ष 2022 में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों अपने हुनर का प्रदर्शन कर 128 से अधिक पेटेंट पब्लिश कराने में सफलता हासिल की।

Shobhit University गंगोह की छात्रा आयशा खान ने उच्च न्यायिक परीक्षा 2023 में प्राप्त की 7 वीं रैंक , जिला जज के लिए...

शोभित विश्विद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग की छात्रा आयशा खान का चयन जिला जज के लिए हुआ।

Bihar Governor on Education: बिहार में शिक्षा को लेकर राज्यपाल चिंतित, बोले- आने वाली पीढ़ी को नहीं दे सकेंगे जवाब, करना होगा काम

बिहार की शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि " बिहार की शिक्षा नीति में बहुत कुछ बदलाव करने की जरूरत हैं।"

CUET UG 2023 Registration को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख तक करें Apply

CUET UG 2023: अगर आप 12 मार्च तक सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको खुशखबरी मिल सकती है। यहां पढ़िए क्या है पूरा अपडेट।

AIIMS INI CET July 2023: PG कोर्स में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू, यहां करें आवेदन

जितने भी स्टूडेंट्स एम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वो सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

CCS University: विश्वविद्यालय में आज से नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। इस टीम में अध्यक्ष के रूप में प्रो॰ अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी, सदस्य समन्वयक के रूप में प्रो॰ सुधान्शु रंजन महापात्रा तथा सदस्य के रूप में प्रो॰ बस्वराज पदमाशली, प्रो॰ संजीव कुमार महाजन, प्रो॰ अनुपमा शर्मा व प्रो॰ चन्द्रशेखरन कल्याणीथेवर हैं। सबसे पहले इस पीयर टीम को एनसीसी कैडट द्वारा गाॅर्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद कुलपति कार्यालय पर भारतीय परम्परानुसार मन्त्रोंच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया।

विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से किया प्रस्तुत

सबसे पहले कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला ने विश्वविद्यालय का पीपीटी प्रजेन्टेशन समस्त पीयर टीम के समक्ष दिया जिसमें विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष के साथ इस पीयर टीम की बैठक हुयी। इस बैठक में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों नें सूक्ष्म में अपनी उपलब्धियों का मौखिक विवरण प्रस्तुत किया। आईक्यूएसी का प्रजेन्टेशन प्रो॰ मृदुल गुप्ता द्वारा दिया गया।

Also Read: न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट 2023 विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में स्कूल ऑफ फार्मेसी SHOBHIT UNIVERSITY GANGOH की प्रीति वर्मा ने किया टॉप

अतिरिक्त विभाग की एमबियन्स तथा साफ-सफाई का भी निरीक्षण 

इसके बाद यह छह सदस्यीय पीयर टीम दो गु्रप में परिवर्तित हुयी तथा टीम ए ने राजनीति विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र, शिक्षा, ललितकला, मनोविज्ञान, इतिहास, इन्क्यूवेशन सेन्टर, हिन्दी, उर्दू, वाणिज्य, गृह-विज्ञान, प्रबन्धन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत तथा टीम बी द्वारा भौतिक विज्ञान विभाग, भूगोल, पादप प्रजनन, गणित, सांख्यिकी, विधि, रसायन, उद्यान विभाग, सूक्ष्मजीव, जन्तु विज्ञान, विष विज्ञान, सेन्ट्रल इन्सटूमेंन्ट फैसिलिटी, वनस्पति विज्ञान, एससीआरआईटी तथा छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो टीम द्वारा सभी विभागों की अकादिमिक गतिविधियां, शोध पब्लिकेशन, किताबें, प्लेसमेंट, उपलब्धियां तथा प्रस्तुतिकरण देखा। टीमों द्वारा इन सबके अतिरिक्त विभाग की एमबियन्स तथा साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया।

ये लोग रहें मौजूद

इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों एवं भारतीय संस्कृति एवं संगीत से जुड़ी बहुत ही आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयीं। इस सांस्कृतिक संध्या में नैक पीयर टीम के सभी सदस्यों के साथ कुलपति प्रो॰ संगीता शुक्ला व अन्य सभी शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रो॰ संजीव शर्मा, प्रो॰ मृदुल गुप्ता, प्रो॰ वाई विमला, प्रो॰ भूपेन्द्र सिंह, प्रो॰ बीरपाल सिंह, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, परीक्षा नियन्त्रक डाॅ॰ अश्विनी कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories