Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरबड़ी खबर! शुरू हुई NEET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें आखिरी...

बड़ी खबर! शुरू हुई NEET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें आखिरी तारीख समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल; अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Date:

Related stories

‘बस इसलिए बिहार बदनाम..,’ PMCH Hostel में मिला जले नोटों का बंडल, तो आरोपी छात्र पर भड़के यूजर्स! NEET परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

Patna PMCH Hostel: राजधानी पटना में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल से जुड़ा एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना पीएमसीएच हॉस्टल के एक कमरे से लाखों रुपए के जले नोट और कई अधजले एडमिट कार्ड मिले हैं।

NEET PG 2025: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने पीजी यानि पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, साथ ही इसे लेकर पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसकी परीक्षा जून में होने की उम्मीद है। बता दें कि बड़ी संख्या में डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र एमबीबीएस के बाद एमडी,एमएस और पीजी में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम देते है। वहीं इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं, साथ ही फॉर्म अप्लाई करते वक्त उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

आज से NEET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हुआ आरंभ

बताा दें कि एमबीबीएस के बाद एमडी,एमएस और पीजी में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए NBEMS ने NEET PG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है। इसके साथ ही NBEMS द्वारा दी जानकारी के अनुसार इसका एग्जाम 15 जून तक होने की उम्मीद है, वहीं इसके नतीजे एक महीने बाद 15 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है। यानि अब उम्मीदवारों के पास लगभग दो महीने का ही समय बच गया है।

नीट पीजी 2025 के लिए उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारो को natboard.edu.in की अधिकारिक वेबसाइ पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर दिए गए NEET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को बेहद सावधानी पूर्वक भरे, इसके बाद शुल्क का भुगतान करें, भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद उस पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते है। वहीं परीक्षा पैटर्न को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

NEET PG 2025 फॉर्म भरते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मालूम हो कि NEET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 7 मई 2025 तक है। अप्लाई करते वक्त उम्मीदवारों को कुछ खास ख्यालों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे जानकारी दर्ज करते वक्त सब कुछ चेक करके ही भरे, इसके अलावा लेटेस्ट फोटो को ही अपलोड करें ताकि एग्जाम सेंटर में किसी प्रकार की समस्या न हों।

Latest stories