Adil Hussain: शाहिद कपूर के करियर की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में कबीर सिंह का नाम टॉप पर है जो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म को लेकर तमाम क्रिटिक्स के प्रतिक्रिया और विवाद के बावजूद यह सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इस सब के बीच 6 साल बाद एक बार फिर से आदिल हुसैन ने काम करने को लेकर अफसोस जताते हुए नजर आए। बता दे कि यह पहली दफा नहीं है जब आदिल हुसैन ने कबीर सिंह में काम करने पर नाराजगी जाहिर की बल्कि इससे पहले भी विवाद हो चुका है। संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें लालची तक कह दिया था।
स्क्रिप्ट ठीक से नहीं पढ़े थे आदिल हुसैन
दरअसल मिड डे मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आदिल हुसैन ने कबीर सिंह में काम करने को लेकर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि “मैं स्क्रिप्ट ठीक से नहीं पढ़ा था। उस समय में फिल्म मुक्ति भवन के प्रमोशन में बहुत ज्यादा बिजी था और मेरे पास स्क्रिप्ट पढ़ने का समय नहीं था। ना ही मैंने तेलुगू वर्जन अर्जुन रेड्डी देखी थी।”बहुत जल्द मर्सी फिल्म में नजर आने वाले आदिल हुसैन ने कहा कि मैंने अपनी टीम को 5 गुना पैसे चार्ज करवाने के लिए कहा लेकिन मेकर्स यह करने पर भी मान गए। कबीर सिंह एक्टर ने कहा कि मुझे आज भी अफसोस है कि मैंने ऐसी फिल्म में काम किया जो स्त्री द्वेशी है।
आदिल हुसैन क्यों उनकी महिला दोस्त हो गई थी नाराज
इतना ही नहीं आदिल हुसैन ने यह भी कहा कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में काम करने के बाद मेरी कई महिला मित्र मुझसे नाराज हो गई थी। वह मुझे कॉल करके अपनी नाराजगी जाहिर करती थी। बता दे कि आदिल हुसैन इससे पहले भी इस फिल्म को लेकर मुखर हो चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्म में भले उन्होंने काम किया हो लेकिन वह उसे 20 मिनट भी नहीं देख सकते। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि मैं चाहूंगा कि वह इस फिल्म को ना देखें।
क्या है कबीर सिंह की कहानी
बात करें शाहिद कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह की तो यह एक ऐसे आशिक की कहानी है जो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हर हद पार करते हुए नजर आता है। उसका रिश्ता कहीं और होने के बावजूद वह उसके प्यार में खुद को तबाह कर लेता है।
संदीप रेड्डी वांगा ने क्यों कहा था कबीर सिंह एक्टर को लालची
आदिल हुसैन पर निशाना साधते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट किया था, “30 कला फिल्मों में आपके ‘विश्वास’ ने आपको उतनी प्रसिद्धि नहीं दिलाई जितनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के ‘पछतावे’ ने दिलाई।मुझे आपको कास्ट करने का पछतावा है, यह जानते हुए कि आपका लालच आपके जुनून से बड़ा है। अब मैं आपके चेहरे को एआई की मदद से बदलकर आपको इस शर्मिंदगी से बचाऊंगा। अब ठीक से मुस्कुराइए।”
इस पोस्ट के बाद आदिल हुसैन और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तनातनी की खबरें आ रही थी और एक बार फिर मिड डे के साथ बातचीत को लेकर चर्चा में है।