मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होममनोरंजनAsrani Death: असरानी की इन 5 मूवीज को कभी नहीं भूल सकेगी...

Asrani Death: असरानी की इन 5 मूवीज को कभी नहीं भूल सकेगी ‘जेन जी’, रील में हमेशा जिंदा रहेगा कॉमेडी किंग

Date:

Related stories

Asrani Death: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोवर्धन असरानी का खास दिवाली के दिन निधन हो गया। फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे असरानी के जाते ही पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा फैल गया। असरानी की मौत का आम और खास सभी को झटका लगा है। 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन और धमेन्द्र के जमाने में दर्शकों को अपने अंदाज से हंसाया बल्कि उन्होंने ‘जेन जी’ जनरेशन के दिल और दिमाग पर अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ी है। देश में ऐसे बहुत ही कम एक्टर हुए हैं जो कि, नई और पुरानी दोनों की पीढ़ियों के बीच फेमस रहे हैं। आज हम आपको असरानी की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं , जिन्हें आज के युवा चाहकर भी कभी नहीं भूल सकेंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में गोवर्धन असरानी ने छोड़ी छाप

साल 2007 में आयी अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में गोवर्धन असरानी ने मुरारी का रोल किया था। वो हवेली में भूत से डरते दिखे थे। इस मूवी में असरानी ने अपनी कलाकारी से लोगों के दिल और दिमाग में छाप छोड़ी थी।

बंटी और बबली’ में असरानी का खास रोल

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ में असरानी ने ठरे सिंह नाम के कलाकार का रोल किया था। उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आयी। ये एक कॉमेडी फिल्म थी। साल 2005 में आयी इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

गोवर्धन असरानी ने जब ‘धमाल’ में मचाया धमाल

साल 2007 में संजय दत्त और अजय देवगन की फिल्म धमाल में असरानी ने ऐसा धमाल मचाया था कि, ये मूवी आज भी ऑडियंस के दिल और दिमाग पर राज करती है। इस कॉमेडी फिल्म में असरानी ने नारी कांट्रेक्टर का रोल किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी।

‘हेरा फेरी’ में जब असरानी बने बैंक मैनेजर

साल 2002 में आयी ‘हेरा फेरी’ फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ही एक्टिंग और कॉमेडी को ही पसंद नहीं किया गया। बल्कि असरानी के रोल को भी काफी सराहा गया है। इसमें उन्होंने बैंक मैनेजर का रोल किया था। वो सुनील शेट्टी को अपने जाल में फंसाते दिखे थे। उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन इस मूवी में असरानी को काफी पसंद किया गया था।

‘दे दना दन’ फिल्म में असरानी का मामू का रोल कौन भूल सकता है

साल 2009 में आयी ‘दे दना दन’ फिल्म में गोवर्धन असरानी ने मामू का रोल किया था। इसमें वो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को लाश बेचते हुए नजर आए थे। फिल्म के लास्ट में उन्होंने अपनी कॉमेडी से दिल जीत लिया था। इस दौरान उन्होने अपनी एक्टिंग से ऐसे समां बांधा लोग आज तक उनके रोल को नहीं भूल सके हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories