Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सिनेमा लवर डे के मौके पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मो का एक साथ दस्तक हुआ। जहाँ एक तरफ Ajay Devgn की आज़ाद के साथ Rasha Thadani की एंट्री बॉलीवुड में हो गई है। तो वही दुसरी तरफ कंगना के करियर मे सबसे विवादित फिल्मो में से एक फिल्म Emergency फैन्स का दिल लूटने को तैयार है। दोनो फिल्मो को रिलीज़ हुए 2 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। तो आइए जानते है आज़ाद वर्सेज इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में किस फिल्म ने जीता फैन्स का दिल। साथ ही अगर आप भी अजय देवगन और राशा ठडानी की फिल्म Azaad और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को देखने का प्लैन बना रहे है तो इस खबर को अंत तक पढ़े।
Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 2 में नही चला राशा ठडानी की फिल्म का जादू
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी और Ajay Devgn और राशा ठडानी की फिल्म की बॉक्स ऑफिस शुरुआत धीमी रही। हालांकि इस रेस में बात अगर कंगना के फिल्म की करे तो इस रेस में फिल्म Emergency रफ्तार पकड़ती नज़र आ रही है। इसके अलावा वही अगर राशा ठडानी और अजय देवगन की फिल्म आज़ाद पर नज़र डाले तो आज़ाद वर्सेज़ इमरजेंसी में Rasha Thadani और अजय देवगन की फिल्म Azaad पिछड़ती नज़र आ रही है। आइए एक नज़र डालते है दोनो फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।
Ajay Devgn की फिल्म पार नही कर पाई ये आंकड़ा
Azaad vs Emergency Box Office Collection Day 2 में जहाँ एक तरफ कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने अपने पहले शनिवार पर 3.50 करोड़ रुपय की कमाई की है। तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन और Rasha Thadani की फिल्म आज़ाद कि करे तो फिल्म अपने दूसरे दिन अपने पहले दिन की कमाई को नही तोड़ पाई है। राशा ठडानी और Ajay Devgn की फिल्म आज़ाद ने अपने दूसरे दिन भी 1.50 करोड़ रुपय की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े अनुमानित है। इसमें फेर बदल की उम्मीद है। मगर आज़ाद वर्सेज़ इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी के आगे फिका रहा राशा ठडानी और अजय देवगन की फिल्म Azaad का प्रदर्शन।