Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनBheed: दिल को झकझोर देने वाली कहानी ने जीता लोगों का दिल,...

Bheed: दिल को झकझोर देने वाली कहानी ने जीता लोगों का दिल, ट्रेंड में है Rajkumar Rao की ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म

Date:

Related stories

Mr And Mrs Mahi की रीलीज से पहले एक दूसरे में डूबे दिखे Janhvi Kapoor और Rajkumar Rao, देखें वीडियो

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi...

Bheed: कोरोना काल पर बनी बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म आज रिलीज होने के बाद लगातार ट्रेंड में है। फिल्म को लेकर विवाद भी हुई थी लेकिन लोगों की तरफ से अब इसे शानदार रेस्पोंस मिल रहा है। फिल्म लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ कोविड-19 महामारी के दौरान हुई समस्याओं के बारे में है और इसमें कई मशहूर स्टार्स ने इस फिल्म को खास बनाई है। फिल्म का ट्रेलर काफी पॉपुलर हुआ था और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे वहीं रिलीज के बाद फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म को देखकर लोगों की प्रतिक्रया

इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। फिल्म को देख एक यूजर ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला। बहुत कुछ देखा, एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को अनुभव सिन्हा ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है। राजकुमार राव और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भीड़ को एक दस्तावेज बना दिया है, देखिए जरूर।

अनुभव सिन्हा का भीड़ भारत द्वारा सामना किए गए अभूतपूर्व लॉकडाउन के दौरान सामने आई सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक का एक शक्तिशाली और आंत को झकझोर देने वाला प्रतिनिधित्व है। वह शानदार ढंग से जाति कोण को सामने लाते है। राजकुमार राव का चरित्र जो अपने शानदार प्रदर्शन के साथ फिर से उद्धार करता है।”

 

ये भी पढ़ें:   1 महीने डिस्कस करने के बाद तैयार हुआ Swara Bhasker के वलीमे का लहंगा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी कोरोना के बाद अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे लोगों की अलग-अलग कहानियों को एक साथ लाया है। फिल्म में लोगों की मजबूरी और गरीबी को बखूबी दिखाई गयी है। फिल्म महामारी के दौरान की घटना को बखूबी दिखाती है जिसमें लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है। फिल्म में राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग ने लोगों का ध्यान खींचा है और वह अपने पावरपैक परफॉरमेंस से खूब इम्प्रेस कर रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, कृतिका कामरा नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories