Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSa Re Ga Ma Pa Grand Finale को लेकर आयी बड़ी...

Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale को लेकर आयी बड़ी अपडेट, फटाफट करें चेक

Date:

Related stories

Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale : सा रे गा मा पा का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी को रात 9 बजे Zee TV पर प्रसारित होगा। इस खास शो के फिनाले में कई शानदार परफॉर्मेंस होंगी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगी। इन परफॉर्मेंस में श्रद्धा मिश्रा का धूम मचाले, तौबा तौबा और मैं आई हूँ यूपी बिहार लूटने जैसे गानों पर किया गया प्रदर्शन उधित नारायण को बहुत भावुक कर गया।

उधित नारायण को बेटे आदित्य नारायण की याद आई


श्रद्धा के जबरदस्त प्रदर्शन के दौरान, उधित नारायण को अपने बेटे आदित्य नारायण की याद आई, जो Sa Re Ga Ma Pa से ही अपने संगीत करियर की शुरुआत कर चुके थे। उधित नारायण ने कहा, “हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा सफल हो और अपने सपनों को पूरा करे। आज जब मैंने तुम्हारा प्रदर्शन देखा, तो मुझे आदित्य की याद आ गई। यही वही शो है जहां उसने अपनी शुरुआत की थी। जैसे उसने यहां से शुरुआत की, वैसे ही तुम भी यहां से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हो, मुझे तुम पर गर्व है।”

शुभश्री देबनाथ का शानदार प्रदर्शन


ग्रैंड फिनाले में शुभश्री देबनाथ ने भी अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने तू शायर है, मेरे महबूब मेरे सनम, और एक दो तीन जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जो सबको बहुत पसंद आई।

विशेष मेहमान और शानदार परफॉर्मेंस


इस ग्रैंड फिनाले में उधित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति अपनी खूबसूरत आवाज़ से शो को और भी खास बनाएंगे। इसके अलावा, क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह भी इस खास शाम का हिस्सा बनेंगे।

दर्शक इस शो में फिनाले के कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देख सकते हैं, जिनके साथ उनके मेंटर्स – सचिन-जिगर, Sachet-Parampara, और गुरु रंधावा होंगे। Sa Re Ga Ma Pa के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में शरद मिश्रा, उजवल मोतीराम गजबहार, शुभश्री देबनाथ, बिदीशा हतिमुरिया, महार्षि सनत पांद्या, और पार्वती मीणाक्षी शामिल हैं। यह शानदार फिनाले 18 जनवरी को रात 9 बजे Zee TV पर देखना न भूलें!

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories