Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की छावा वह ऐतिहासिक फिल्म जो अपने नाम हर दिन एक रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। जब बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16 की करें तो निश्चित तौर पर इसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। हर दिन की कमाई से Chhaava एक अलग रिकॉर्ड सेट कर रही है और इस सबके बीच आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे क्या रहा। क्या यह दर्शकों को इंप्रेस करने में एक बार फिर हुई कामयाब? रिलीज के 16 दिन के बाद क्या अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 द रूल को मात दे पाई है। आइए जानते हैं दोनों ही फिल्मों की तुलना।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 16 के सामने Allu Arjun की Pushpa 2 की स्थिति
जब बात करें विक्की कौशल की छावा की तो फैंस के दिलों में यह हलचल मचा रही है। संभाजी महाराज के किरदार में Vicky Kaushal ने इस फिल्म में जान डाल दी है। तीसरे शनिवार की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ रुपए छापे हैं जो निश्चित तौर पर पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। शुक्रवार से फिल्म की कमाई में 65.38% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस मामले में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का क्या हाल है। आखिर किसके सामने किसकी बादशाहत जारी है।
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16 के बाद Vicky Kaushal संग Allu Arjun की Pushpa 2 का दिलचस्प जंग
जब बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की तो फिल्म ने 16वें दिन यानी शुक्रवार को 14.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं हिंदी में बात करें तो इसकी कमाई 11.3 करोड़ रुपये रही और ऐसे में निश्चित तौर पर विक्की कौशल की बादशाहत यहां जारी है और फिलहाल वाइल्ड फायर Allu Arjun भी पीछे सिमट गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प है कि 17 दिन की कमाई के बाद Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava आखिर कहां तक पहुंच जाती है।
1800 करोड़ तक की कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के सामने छावा की बात करें तो महज 16 दिन में इसकी भारत में सिर्फ हिंदी भाषा में 435.24 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। दोनों में फिलहाल तकरार दिलचस्प है।