Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'कृपया नफरत न फैलाएं…' Atlee के लुक विवाद पर मुखर हुए Kapil...

‘कृपया नफरत न फैलाएं…’ Atlee के लुक विवाद पर मुखर हुए Kapil Sharma, इस तरह हेटर्स के मुंह पर लगाया तमाचा

Date:

Related stories

Kapil Sharma: नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ (The Great Indian Kapil Show) को लोगों ने खूब प्यार दिया है लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में पहुंची ‘बेबी जॉन‘ (Baby John) टीम को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्सी लगातार जारी है। क्या इशारों इशारों में एटली के रंग पर मजाक उड़ाते हुए नजर आए ऐसा कहकर लोगों से उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। एटली के फैंस उन्हें लताड़ लगाने में पीछे नहीं हैं। हालांकि सब के बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मुखर हुए हैं और इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऐसे लोगों को भेड़ बताया है। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा कॉमेडियन ने।

Kapil Sharma ने Atlee को लेकर जारी विवाद पर हेटर्स को कहा ‘भेड़’

कपिल शर्मा ने एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “डिअर सर क्या आप मुझे कृपया समझा सकते हैं कि मैं इस वीडियो में लुक्स के बारे में कब और कहां बात की। कृपया सोशल मीडिया पर नफरत ना फैलाएं। धन्यवाद दोस्तों खुद देखें और फैसला करें भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो ना करें।”

Kapil Sharma-Atlee Controversy को लेकर क्या कहा यूजर ने

दरअसल कपिल शर्मा ने जिस पोस्ट को रिपोस्ट किया है उस पर लिखा था, “कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स का अपमान किया। एटली ने बॉस की तरह जवाब दिया दिखावे से मत अपने दिल से आंको।” अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर यह कंट्रोवर्सी क्या मोड़ लेती है। वहीं एटली को लेकर कपिल शर्मा के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि हो सकता है कि कपिल शर्मा का मतलब कुछ और हो। कुछ लोग इस पोस्ट के बाद भी कपिल को ट्रोल करते हुए दिखे।

क्या है Kapil Sharma-Atlee की यह कंट्रोवर्सी

जहां तक बात करें इस पूरे वाक्ये की तो कपिल शर्मा ने एटली से कहा था कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हो और उसको लगा ही नहीं हो आप एटली हो उसने पूछा हो एटली कहां है। उसके बाद एटली जवाब में कहते हैं, “मैं समझ गया कि आपका सवाल क्या है। मुझे लगता है की दुनिया को यह देखना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं हम कैसे दिख रहे हैं इस पर हमें जज नहीं करना चाहिए। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं सर को कि उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं और उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट देखी और उसके बाद मुझे जज किया। वहीं इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिए और रंग को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories