Kapil Sharma: कॉमेडी अंदाज से हमेशा लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देने वाले कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को हैरान करते हुए नजर आए। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो देखकर पहले तो आप शॉक्ड हो जाएंगे लेकिन जब इसे पूरा देखेंगे तो आपको पूरा मामला समझ में आएगा। यह मजेदार वीडियो और इसमें अनुराग कश्यप के साथ Kapil Sharma की तुकबंदी फैंस को लोटपोट कर देने के लिए काफी है। जहां कपिल शर्मा ने कहा है कि यह Anurag Kashyap के साथ मेरा पहला और आखिरी कोलैबोरेशन है लेकिन इसके साथ स्माइली इमोजी भी लगा रहे हैं।
कपिल शर्मा और अनुराग कश्यप की तुकबंदी देखकर आपको आने वाला है खूब मजा
इस वीडियो की शुरुआत होती है Kapil Sharma से जो लेटे हुए मसाज करवा रहे हैं और Anurag Kashyap आते हैं। तब कपिल शर्मा पूछते हैं कि क्या स्क्रिप्ट लाए हो। इस पर फिल्म मेकर कहते हैं कि एक ऐड की स्क्रिप्ट है स्प्राइट की। कॉमेडियन कहते हैं कि आप इतने टैलेंटेड हो क्या जरूरत है आपको यह सब करने का। इस पर अनुराग कश्यप भी कहते हैं, “तुझे क्या जरूरत थी डिलीवरी वाला बनके डब्बे बांटने की मैंने कभी बोला कुछ।
Kapil Sharma के इस वीडियो को देख फैंस कर रहे हैं जमकर रिएक्ट
इस पूरे वीडियो में कपिल शर्मा अनुराग कश्यप पर रौब दिखाते हुए नजर आते हैं जो वाकई काफी मजेदार है। वह कहते हैं कि स्प्राइट का ब्रांड मिस्टर मैं हूं तो रिप्लेस होगा। वहीं वीडियो के अंत में Kapil Sharma को छोड़ Anurag Kashyap वहां से रवाना हो जाते हैं और कॉमेडियन हंसते हुए दिखाई देते हैं। दरअसल यह पूरा वीडियो स्प्राइट के ऐड को लेकर है लेकिन यह वाकई काफी खास है। इस वीडियो को अंत तक देखने के बाद निश्चित तौर पर कपिल शर्मा के फैंस को काफी मजा आने वाला है और लोग इसे मस्त कह रहे हैं। बाकी यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात कर तो कपिल किस किस को प्यार करूं फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी अनाउंसमेंट और तीन पोस्टर जारी किए गए हैं।