बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होममनोरंजनKapil Sharma किस हसीना के लिए बने 'रांझे नू हीर', किस किसको...

Kapil Sharma किस हसीना के लिए बने ‘रांझे नू हीर’, किस किसको प्यार करूं 2 सॉन्ग की झलक मात्र ने फैंस की बढ़ाई धड़कन

Date:

Related stories

Kapil Sharma: कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में तो अपनी एक ऐसी जगह बना ली है जिसे रिप्लेस करना शायद मुश्किल है लेकिन इस सब के बावजूद वह एक्टिंग इंडस्ट्री में भी लगातार एक्टिव है। अपने फैंस को अलग तरीके से एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच उनकी बहुत जल्द रिलीज होने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 का एक और गाना रांझे नू हीर जारी होने के लिए तैयार है। लोगों के बीच सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं किस किसको प्यार करूं 2 के नए गाने की झलक ने कैसे कपिल शर्मा के फैंस को क्रेजी कर दिया है।

Kapil Sharma हीरा वरीना के इश्क में खोए आए नजर

दरअसल किस किस को प्यार करूं 2 से रांझे नू हीर गाने का टीजर जारी किया गया जिसे कपिल शर्मा के साथ हीरा वरीना नजर आ रही है। दोनों के इश्क की झलक दिखाई देती है जहां वे प्यार में खोए नजर आते हैं लेकिन क्या उनकी मुलाकात अंत में हो पाती है। फिल्म में पहले से ही कपिल शर्मा की तीन-तीन बीवी होती है। रांझे नू हीर सॉन्ग की वजह से कपिल शर्मा चर्चा में आ गए हैं जिसमें वह पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं।

क्यों खास है कपिल शर्मा का यह रोमांटिक सॉन्ग

किस किसको प्यार करूं 2 से रांझे नू हीर गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है जो निश्चित तौर पर उनके फैंस को क्रेजी बना रहा है। कुछ ही देर में इस टीजर को 53000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस गाने का इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि यह 4 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ कैप्शन में कपिल शर्मा ने लिखा रांझा और हीर का सफर एक फुसफुसाहट से शुरू होता है।

जहां तक बात करें कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 की तो यह 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जो अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाली है। इसमें हीरा वरीना के अलावा मनजोत सिंह, आयशा खान, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी दिखाई देगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories