बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होममनोरंजनKapil Sharma क्या 'किस किसको प्यार करूं 2' से पहले द ग्रेट...

Kapil Sharma क्या ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से पहले द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 में करेंगे वापसी, मजे-मजे में हीरोइन पारुल गुलाटी के सामने खोली पोल

Date:

Related stories

Kapil Sharma: अभी 2 महीने पहले ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। अब ऐसे में सीजन 4 की वापसी बहुत जल्द होने वाली है। इसकी घोषणा शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर शेयर कर कपिल शर्मा ने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है। खुद अपनी फोटोज शेयर कर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ को लेकर कॉमेडियन ने लोगों को तोहफा दिया है। यह जानकर इस कॉमेडी शो को देखने वाले लोग खुशी से उछल पड़े हैं क्योंकि उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। एक बार फिर कपिल शर्मा गुदगुदाने के लिए तैयार है जिसपर पारुल गुलाटी ने रिएक्ट किया।

Kapil Sharma द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 से करने आ रहे धमाका

दरअसल कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी 3 तस्वीरें शेयर की है जहां द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर वह सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है और एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन देते हुए दिखे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, “शूट डे 1।” इसके साथ ही #द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 और नेटफ्लिक्स के साथ-साथ आभार व्यक्त करते हुए नजर आए।

क्या द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 पर कपिल शर्मा करेंगे किस किसको प्यार करूं 2 प्रमोट

इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा वह है कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 एक्ट्रेस पारुल गुलाटी की प्रतिक्रिया। उन्होंने कहा, “क्या हम भी हमारी मूवी प्रमोट करने आएंगे आपके यहां।” हालांकि इस पर कपिल शर्मा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा, “हम शो को ही आपके पास लेकर आ रहे हैं।”

पारुल गुलाटी और कपिल शर्मा के रिएक्शन से इतना तो साफ है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 की वापसी बहुत जल्द होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 भी 12 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories