Parineeti Chopra: दिवाली से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां-बाप बने हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बेटा रत्न प्राप्त हुआ है. जिसके बाद बधाई का दौर शुरू होने लगा. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव चड्ढा को लेकर खबरें छपने लगी और फैंस उन्हें खूब सारी बधाईयां देने लगे. इस बीच लोगों को इंतजार उनकी बहन यानी की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के रिएक्शन का इंतजार था. एक्ट्रेस इन दोनों की शादी पर नहीं पहुंची थी जिसके लेकर कई सारी बातें हुई थी लोगों को लग रहा था कि उनके रिश्ते खराब हो चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच देसी गर्ल का रिएक्शन आया है जिसको लेकर यूजर्स और फैंस काफी ज्यादा खुश है.
Parineeti Chopra – राघव चड्ढा के पैरेंट्स बनने पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया रिएक्शन
आपको बता दे, प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर इस प्यारे कपल को लेकर एक खास तरह का पोस्ट किया है. प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मां-बाप बनने की बधाई दी है और उनके अच्छे भविष्य की भी कामना की है.

जैसे यह पोस्ट फैंस की नजरों में आया वैसे ही इस पर खबरें छपने लगी.आपको बता दे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने इसी साल अगस्त के महीने में अपने अपकमिंग बच्चों की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर खुशियां आने वाली है.
राघव चड्ढा और परिणीति को मिली बधाई
ठीक दिवाली से एक दिन पहले कपल के घर बेटे का जन्म हुआ है. जिसकी फोटो तो उन्होंने शेयर नहीं की है लेकिन लोगों को यह बताया है कि उन्हें बेटा हुआ है. यूजर्स इस बच्चे को देखने के लिए पूरी तरह से बेताब है. वहीं नेता -अभिनेता और तमाम आम और खास लोग इस प्यारे से कपल को बधाई दे रहे हैं और उनके अच्छे भविष्य की कामना कर रहे हैं.