Priyanka Chopra: जॉन सीना के साथ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म Heads Of State रिलीज हो चुकी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं लेकिन इस सबके बीच इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में Priyanka Chopra ने बड़ा खुलासा किया जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिर किस उम्र में पहली बार फिल्म देखी थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद निक जोनस के साथ उनकी नजदीकियों का पता चल सकता है। क्या फिल्में देखना प्रियंका चोपड़ा को स्कूल के दिनों में पसंद था। आइए जानते हैं आखिर क्या बोली हेड्स ऑफ स्टेट एक्ट्रेस जो है चर्चा में।
म्युजिक लवर कैसे बनी Priyanka Chopra
Credit- India Today
दरअसल Heads Of State स्टार जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा से यह पूछा जाता है कि जब वह स्कूल चाइल्ड थे उस समय फिल्म का उनके ऊपर कैसा प्रभाव था। ऐसे में Priyanka Chopra कहती है कि “मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत सारी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं क्योंकि हमारे यहां म्यूजिक ज्यादा मायने रखती थी क्योंकि मेरे पापा बॉलीवुड म्यूजिक के बहुत बड़े फैन थे। ऐसे में पूरे दिन घर में गाने भेजते थे इस दौरान प्रियंका चोपड़ा कहती है कि लेकिन मेरा एक काफी बुनियादी पल था जब मैं फिल्म देखी थी मुंबई में।”
आखिर क्या है प्रियंका चोपड़ा और Nick Jonas के लिए Music का कनेक्शन
Priyanka Chopra इस दौरान यह भी बताती है कि वह करीब 12 साल की रही होगी जब वह पहली दफा फिल्म देखी थी यंग पर्सन के लिए काफी हैवी फिल्म थी। इतने सारे लोगों के बीच सिनेमाघरों में देखना या काफी अलग फीलिंग थी तो मैं जब भी उसे याद करती हूं तो यह काफी अलग होता है। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक का जिक्र किया जिन्हें वह बचपन से ही सुनते आ रही है और खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी की जो पेशे से सिंगर हैं। म्यूजिक और निक जोनस के लिए प्यार प्रियंका चोपड़ा का छिपा नहीं है और वह अपने पति पर हर बार प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहते हैं।
फिलहाल इस दौरान यह भी बताती है कि वह करीब 12 साल की रही होगी जब वह अपनी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।