Smriti Mandhana: जिस शादी का इंतजार लोग लंबे समय तक कर रहे हैं उसके टलने की खबर जब सोशल मीडिया पर आई तो लोग हैरान रह गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की जिनकी शादी बीते दिन टाल दी गई। लगभग 5 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले कपल के संगीत नाइट की खूब झलकियां सामने आई थी लेकिन इस सब के बीच जब शादी टाल दी गई तो लोग बात बनाने में पीछे नहीं रहे। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जहां यह लिखा गया है की स्मृति मंधाना ने अपनी शादी और सगाई से रिलेटेड सभी वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम से हटा लिए लेकिन क्या इन्होंने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल्स।
Smriti Mandhana ने हटाए पोस्ट तो बनाई जाने लगी बातें
@AnilYadavmedia1 X प्लेटफार्म से इस बारे में लिखा गया और कहा गया कि “स्मृति मंधाना ने अपनी शादी और सगाई से रिलेटेड सभी वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। मंगेतर पलाश मुच्छल के भी सभी फोटो डिलीट कर दिए हैं। मैंने पहले ही कहा था यह शादी पिता की बीमारी की वजह से नहीं रद्द हुई है खेला कुछ और है। अब यह शादी शायद कभी नहीं होगी।” हालांकि सोशल मीडिया पर इस तरह अफवाहें उड़ी लेकिन कपल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
क्यों अचानक टली थी पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना अभी भी पलाश मुच्छल को फॉलो कर रही है और इसे देखने के बाद लोगों को राहत की सांस आई है। 23 नवंबर को दोनों सात फेरे लेने वाले थे लेकिन अचानक खबर सामने आई कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद क्रिकेटर ने यह फैसला लिया कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते तब तक शादी नहीं करेंगी। इस सबके बीच यह भी खबर सामने आई कि पलाश मुच्छल को एसिडिटी और वायरल संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को लेकर क्या कह रहे लोग
वहीं स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर बात बनाई जाने लगी। कुछ यूजर्स इस पर बिफरे हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह किसी की पर्सनल लाइफ में ताक झांक नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी को लोगों की नजर लग गई है। अब इसमें सच्चाई क्या है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा क्योंकि किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं है।






