Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनJaat की दुनिया में Sunny Deol के जानी दुश्मन बने दिखेंगे Randeep...

Jaat की दुनिया में Sunny Deol के जानी दुश्मन बने दिखेंगे Randeep Hooda, खतरनाक झलक देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Date:

Related stories

Sunny Deol: सनी देओल की 2025 अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्म से रणदीप हुड्डा का लुक सामने आया है जो दुश्मन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। राणातुंगा बनकर रणदीप ने सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी है और यूजर्स क्लीन बोल्ड हो गए हैं क्योंकि उनका यह खतरनाक अंदाज वाकई जानलेवा है। Sunny Deol के बाद जाट से Randeep Hooda का लुक फिलहाल चर्चा में है। इसे देखकर एक यूजर ने कहा अब तबाही मचेगी तो एक ने कहा रोंगटे खड़े हो गए।एक ने लिखा पावरफुल हीरो सनी और पावरफुल विलन रणदीप हुड्डा टोटल ब्लॉकबस्टर लोडिंग।

Jaat की दुनिया में सनी देओल के बाद Randeep Hooda की एंट्री

जाट वीडियो में रणदीप हुड्डा की झलक दिखाई देती है जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मुझे मेरे नाम से बहुत प्यार है राणातुंगा।” गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनने वाली जाट फिल्म में Sunny Deol, Randeep Hooda विनीत कुमार सिंह स्वरूप घोष जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। पहली बार रणदीप की झलक दिखाई गई है जिसके साथ ही सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “रणदीप हुड्डा मेरे दुश्मन के रूप में जाट की दुनिया से खतरनाक राणातुंगा एक निर्दय आमना सामना के लिए मंच तैयार है।”

Sunny Deol के साथ Randeep Hooda का आमना सामना Jaat को बनाएगा और भी खास

जहां तक बात करें सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट फिल्म की तो यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वर्ल्ड वाइड रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए दर्शकों के बीच एक जबरदस्त क्रेज बरकरार है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि Sunny Deol और Randeep Hooda को एक साथ देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग है। वहीं दोनों की दुश्मनी आखिर फैंस को किस कदर लुभाती है इस पर नज़रें बनी रहेगी और इसके लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। जाट से सनी देओल के बाद रणदीप हुडा के अंदाज को देख लोग तारीफ कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories