Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनThe Great Indian Kapil Show 3: 'हमारे लिए तो एक और एपिसोड…'...

The Great Indian Kapil Show 3: ‘हमारे लिए तो एक और एपिसोड…’ नए सीजन को लेकर Netflix से ये क्या बोल गए Kapil Sharma, देखें Video

Date:

Related stories

The Great Indian Kapil Show 3: एक और बार लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं कपिल शर्मा क्योंकि उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की अनाउंसमेंट हो गई है। कपिल सीजन 3 को लेकर बहुत जल्द वापसी करने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स की तरफ से एक खास इवेंट में ‘The Great Indian Kapil Show 3’ की घोषणा की गई। ऐसे में इवेंट पर पहुंचे Kapil Sharma नेटफ्लिक्स को कुछ ऐसा कह जाते हैं जो चर्चा में है। अपने कॉमिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कपिल शर्मा इस दौरान सुनील ग्रोवर को भी रोस्ट करते नजर आते हैं।आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या है फैंस के लिए खास।

The Great Indian Kapil Show 3 को Kapil Sharma ने कहा एक और एपिसोड

जहां तक इस The Great Indian Kapil Show 3 वीडियो की बात करें तो इस इवेंट में किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। ऐसे में Kapil Sharma से मनीष पॉल सवाल करते हैं कि सीजन 3 आ रहा है तो ऐसे में क्या नया ला रहे हो आप। इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, “यह सीजन 3 तो इनके लिए है हमारे लिए तो यह एक और एपिसोड है। मैं सही बता रहा हूं।” इसके बाद कपिल शर्मा सहित उनकी टीम जोर-जोर से हंसने लगती है।

सुनील ग्रोवर संग लड़ाई पर The Great Indian Kapil Show 3 की घोषणा पर बोले Kapil Sharma

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 की अनाउंसमेंट के दौरान कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर को भी रोस्ट करते नजर आते हैं। वह आगे कहते हैं, “हमें तो आदत पड़ी है 200 एपिसोड का सीजन। वह भी हम लोग तब तक नहीं बंद करते जब तक हमारी खुद की लड़ाई लुड़ाई ना हो जाए।” इसके बाद Kapil Sharma और मनीष पॉल दोनों सुनील ग्रोवर को पड़कर हंसने लगते हैं।

The Great Indian Kapil Show 3 के बाद Netflix से Kapil Sharma ने की खास गुजारिश

वहीं कपिल शर्मा द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर नेटफ्लिक्स से कहते हैं कि “हमने तो इन्हें कहा है कि पूरा साल सेट लगा रहने दो। आप भरोसा नहीं करेंगे कोल्डप्ले के लिए लोग टिकट ले रहे थे उनका ईमेल हमें आ रहा था कि हमें आपके शो पर आना है। मैंने कहा ले तो आए लेकिन चल नहीं रहा हमारा अभी। ऐसे में मैं नेटफ्लिक्स से गुजारिश करता हूं कि कृपया जारी रखें।”

सोशल मीडिया पर Kapil Sharma का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सुनील ग्रोवर संग लड़ाई पर वह जिस तरह से बात करते दिखे वह किसी को भी लोटपोट करने के लिए काफी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories