The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 फिलहाल काफी चर्चा में है जहां कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ लोगों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते एपिसोड में ओटीटी के चार हैंडसम स्टार्स शो में शामिल हुए लेकिन इस सब के बीच एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर Kapil Sharma के फैंस को झटका दे सकता है। कपिल शो को लेकर एक सिंगर ने सवाल उठाया है और कहा है कि यह पैसे कमाने का पैतरा बन गया है अब इसे बंद कर देना चाहिए। आइए जानते हैं The Great Indian Kapil Show 3 के बीच यूज़र ने क्या कहा जो वाकई शॉकिंग है।
क्या द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 है पैसा कमाने का जरिया

दरअसल x पर यूजर ने लिखा कपिल शर्मा शो को अब बंद कर देना चाहिए यह खत्म हो चुका है। वह थक चुके हैं उसे सिर्फ पैसा कमाने के लिए जरिया बनाना बंद कर देना चाहिए। यह परेशान कर देने वाला है इसमें कुछ भी वास्तविक हंसी नहीं है और कंटेंट भी बेकार है। वही एक यूजर ने कहा मैं अब तक Kapil Sharma शो के दो एपिसोड देखे हैं। नया सीजन जो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। मैं इस शो का प्रशंसक हूं क्योंकि वह हमें हंसाते हैं। इस बार समझ नहीं आ रहा है कि लोग क्या कह रहे हैं या तो बहुत शोर है या लोग सिर्फ कह रहे हैं और यह हंसी जबरदस्ती की है।
यूजर ने The Great Indian Kapil Show 3 से की ये डिमांड
X पर यूजर ने लिखा, “बैकग्राउंड में बज रहा तेज संगीत बहुत ज्यादा है। कपिल शर्मा खुद मुश्किल से बोल पाते हैं। बीच-बीच में आने वाले ये किरदार शो को हाईजैक कर लेते हैं और मेहमानों को बोलने का मौका ही नहीं मिलता है। इसे ठीक करो। मैंने वॉल्यूम बढ़ाया तो और भी ज्यादा शोर सुनाई दिया हंसने की बात नहीं है। वहीं लोगों के बीच Kapil Sharma के द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
The Great Indian Kapil Show 3 में बीते दिन पंचायत 5 के सचिव जी जितेंद्र कुमार, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और प्रतीक गांधी को देखा गया था।