Tuesday, April 29, 2025
Homeमनोरंजनसाजिद नाडियाडवाला की Salman Khan स्टारर Sikandar में Iulia Vântur की आवाज़!...

साजिद नाडियाडवाला की Salman Khan स्टारर Sikandar में Iulia Vântur की आवाज़! जानिए ‘लग जा गले’ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा!

Date:

Related stories

Sikandar: 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और आते ही इसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया। ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिससे ये सलमान खान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बन चुका है।

Sikandar फिल्म में Iulia Vântur ने अपनी आवाज दी

दिलचस्प बात यह है कि सिकंदर के ट्रेलर के आखिर में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए आइकॉनिक गाना “लग जा गले” गाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस टाइमलेस क्लासिक को फिल्म में यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है। अब मजेदार किस्सा ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार दो साल पहले जब यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे। और जब सिकंदर में यह परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी। यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में यह गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है।

Salman Khan की फिल्म सिकंदर Eid पर होगी रिलीज

सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा से ही बड़ा हाइलाइट रहा है। उनकी हर फिल्म में हमें अलग-अलग जॉनर और बेहतरीन आर्टिस्ट्स की रेंज देखने को मिलती है, जो म्यूजिक को और खास बना देती है। ईद 2025 पर होगा धमाका! सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं, और उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तैयार रहिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories