शनिवार, मई 18, 2024
होमस्पोर्ट्सविश्व कप 2023 के बीच ICC ने USA की टीम के इस...

विश्व कप 2023 के बीच ICC ने USA की टीम के इस तेज गेंदबाज को किया सस्पेंड

Date:

Related stories

Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के इस चैंपियन खिलाड़ी पर सख्त हुआ ECB, बैन लगाने के साथ कह दी ये बड़ी बात

Marlon Samuels: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को क्रिकेट के हर प्रारुप से बैन कर दिया गया है। अमीरात क्रि्केट बोर्ड (ईसीबी) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सैमुअल्स को एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोपों के चलते 6 साल के लिए बैन किया गया है।

ICC: वनडे विश्व कप 2023 इस साल होने वाला है। इस साल कई टीमें ऐसी है जो अभी तक इस महाटूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। लेकिन, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें भी इस बार क्वालीफाई नहीं कर सकी है। हालांकि, इसी बीच यूनाइडेट स्टेट अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अमेरीकी मूल के तेज गेंदबाज काइल फिलिप की गेंदबाजी को सस्पेंड कर दिया गया है।

काइल फिलिप हुए सस्पेंड

वेस्टइंडीज के खिलाफ काइल फिलिप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, उनका बॉलिंग एक्शन विवादों में आ गया है। उन्होंने काइल मायर्स को जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद से उनके एक्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। वहीं इसी बीच आईसीसी के आर्टिकल 6.7 के तहत उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी पर बड़ी बात बोल गए ये कांग्रेस नेता, कहा- मौका था, पर उन्होंने गंवा दिया

मैच में किया शानदार परफॉर्मेंस

इस गेंदबाज की हाथों में जादू था। वह अपनी कलाई से गेंद का भरपूर उपयोग करता था। वह अभी महज 26 साल का है। आने वाले समय में यदि वह अपने एक्शन में बदलाव करते है तो उनका क्रिकेट करियर लंबा जा सकता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी पर बड़ी बात बोल गए ये कांग्रेस नेता, कहा- मौका था, पर उन्होंने गंवा दिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories