IPL 2025, MI vs RCB: अब तक का आईपीएल सीजन काफी रोमांचक रहा है। कई बड़ी टीमें मैच जीतने में संघर्ष कर रही हैं। वहीं, कुछ टीमें अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से लगातार टेबल टॉपर बनी हुई हैं। सोमवार को आईपीएल 2025, एमआई बनाम आरसीबी का मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक बढ़िया दमखम दिखाया है। मगर आरसीबी अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार गई थी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस भी लखनऊ सुपर जायंट्स से करीबी हार का सामना करके आ रही है। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
IPL 2025, MI vs RCB मैच में चीता यानी बुमराह बढ़ाएंगे आरसीबी की परेशानी
मुंबई इंडियंस के पास एक से बढ़कर एक मैच जीताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। मगर इस मैच में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धेने के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह मैच के लिए उपलब्ध हैं। वह ट्रेनिंग के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं और बॉलिंग कर रहे हैं। ऐसे में सबकुछ ठीक है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025, एमआई बनाम आरसीबी मैच में बुमराह रजत पाटीदार की टीम की परेशानियां बढ़ा सकते हैं। मुंबई इंडियंस 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, आरसीबी की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है।
आईपीएल 2025, एमआई बनाम आरसीबी मैच से पहले बेंगलुरु को रिकॉर्ड ने डराया
वहीं, IPL 2025, MI vs RCB मुकाबले से पहले वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को डरा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक 11 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 8 मैचों में मुंबई ने जीत हासिल की है। वहीं, बेंगलुरु की टीम सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत पाई है। इसके अलावा अगर आईपीएल के पूरे रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दोनों टीमों ने आपस में 33 मैच खेले हैं। इसमें मुंबई ने 19 बार बाजी मारी है, जबकि बेंगलुरु 13 मैच जीत सकी है। एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था।