Saturday, April 26, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, PBKS vs CSK: क्या पंजाब के खिलाफ चलेगा MS Dhoni...

IPL 2025, PBKS vs CSK: क्या पंजाब के खिलाफ चलेगा MS Dhoni का जादू? गेमचेंजर साबित हो सकता है यह खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर अपनाएंगे खास प्लान!

Date:

Related stories

IPL 2025, PBKS vs CSK: आईपीएल में एक बार फिर MS Dhoni मैदान पर नजर आएंगे। आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच में फैन्स को उम्मीद होगी कि वे एमएस धोनी का पुराना वाला अवतार देखें। साथ ही Punjab Kings vs Chennai Super Kings मुकाबले में सीएसके को जीत दिलाएं। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।मुल्लांपुर स्टेडियम चंडीगढ़ में होने वाले इस मैच में धोनी एक बार फिर ऊपर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उधर, Shreyas Iyer पूरी कोशिश करेंगे कि उनकी टीम धोनी को जल्दी आउट करके चेन्नई की परेशानियां बढ़ाएं। मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला आग उगल सकता है।

IPL 2025, PBKS vs CSK मैच में अफगान स्पिनर ढाएगा कहर!

मुल्लांपुर स्टेडियम, चंडीगढ़ में आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच में जहां एक तरफ MS Dhoni अपना जादू दिखा सकते हैं। वहीं, Shreyas Iyer की टीम के खिलाफ अफगान स्पिनर नूर अहमद अपनी फिरकी का जादू दिखा सकते हैं। Punjab Kings vs Chennai Super Kings मैच में कई अन्य खिलाड़ी भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मगर पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में नूर अहमद खास रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। बता दें कि नूर अभी भी पर्पल कैप होल्डर हैं। वहीं, मैदान पर नूर अहमद को एमएस धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का भी साथ मिल सकता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम को सावधान रहना होगा।

आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम सीएसके मुकाबले में पंजाब के कप्तान को अपनानी होगी खास रणनीति

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर चंडीगढ़ के मैदान पर Shreyas Iyer खास प्लान के साथ उतर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि मुल्लांपुर चंडीगढ़ का मैदान पंजाब के लिए अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में IPL 2025, PBKS vs CSK मैच में पंजाब के कप्तान को पुराने रिकॉर्ड का ध्यान रखना होगा। श्रेयस अय्यर की टीम ने अभी तक इस मैदान पर 6 मैच खेलें हैं। इसमें से सिर्फ 1 मुकाबले में पंजाब को जीत मिली है। वहीं, 5 मैच पंजाब की टीम हारी है। पंजाब की टीम अपनी बॉलिंग में और मजबूती के साथ उतर सकती है।

Punjab Kings vs Chennai Super Kings के मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले आंकड़े बताते हैं कि अभी तक दोनों 30 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें से ऋतुराज गायकवाड़ की टीम सीएसके ने 16 मैच जीते हैं। जबकि पंजाब केवल 14 मुकाबले अपने नाम कर पाई है। ऐसे में चेन्नई का पलड़ा थोड़ा भारी है। इसमें भी MS Dhoni का काफी अहम योगदान है। येलो आर्मी यानी चेन्नई के फैन्स को एमएस धोनी से एक बार फिर बड़ी उम्मीद होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories