शनिवार, मई 18, 2024
होमस्पोर्ट्स'रणजी ट्रॉफी खिलाना बंद कर देना चाहिए', सरफराज का सेलेक्शन टीम में...

‘रणजी ट्रॉफी खिलाना बंद कर देना चाहिए’, सरफराज का सेलेक्शन टीम में नहीं होने पर भड़के Sunil Gavaskar

Date:

Related stories

Sunil Gavaskar: सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था। वह लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे थे। हर किसी को उम्मीदें थी कि उनका सेलेक्शन वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए होने वाला है। हालांकि, चीफ सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में खेलने का मौका दिया है। सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क उठे है।

सुनील गावस्कर ने सरफराज को लेकर दिया बयान

सुनील गावस्कर क्रिकेट के मैदान से खुद को दूर नहीं रख पाते है। वह खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिन्तित नजर आते है। इसी बीच वेस्टइंड़ीज दौरे पर सरफराज खान का सेलेक्शन नहीं होने पर गावस्कर भड़क उठे है। उन्होंने स्पोर्ट्स की एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि,

”सरफराज खान पिछले 3 रणजी सीजन से लगभग 100 के औसत से रन बना रहे हैं। अब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना चाहिए? भले ही वह प्लेइंग 11 का हिस्सा ना बन सके लेकिन आपको उन्हें टीम में शामिल जरूर करना चाहिए। आपको उसके प्रदर्शन को श्रेय देना जरूरी है। नहीं तो रणजी ट्रॉफी खिलाना बंद कर देना चाहिए। कहें, इसका कोई फायदा नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और सोचते हैं कि आप लाल गेंद के खेल के लिए भी काफी अच्छे हैं।”

ये भी पढ़ें: मच अवटेड बाइक Bajaj Triumph इस दिन से भरेगी फर्राटा, जबरदस्त खूबियों के साथ जानिए कितनी हो सकती है कीमत

सरफराज ने नणजी में मचाया धमाल

सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मुंबई को कई बार मुश्किलों से उबारा है। यहां तक की उन्होंने तिहरा शतक भी जमाया है। उन्होंने साल 2022-23 में 6 मुकाबलो में 556 रन बनाए है। वहीं इस दौरेन उनके बल्ले से 3 शतकीय पारी भी निकली है।

ये भी पढ़ें: 120W के सुपरफास्ट चार्जर के साथ गर्दा उड़ाने आ रहा है Redmi K60 Ultra, स्मार्टफोन की कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Lokesh sharma
Lokesh sharmahttp://www.dnpindiahindi.in
लोकेश शर्मा बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने मेरठ सुभारती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर Sports Content Writer और Editor के तौर पर काम कर चुके हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम SportzWiki and Cricketer Addictor in hindi है। फिलहाल लोकश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories