RCB vs GG WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात जायंट्स (RCB vs GG WPL 2023) के बीच लीग का 16वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) के रूप में बड़ा झटका लगा। आरसीबी टीम की तेज गेंदबाज सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने शानदार तरीके से विकेट झटका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आरसीबी टीम की तेज गेंदबाज सोफी डिवाइन ने टीम को तीसरे ओवर में ही एक बड़ी सफलता दिलाई। पहले गेंदबाजी कर रही आरसीबी टीम ने पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। वहीं, सोफी डिवाइन ने सोफिया डंकले को अपनी एक बेहतरीन गेंद से बोल्ड मारा। दरअसल, इसी ओवर में आउट होने से पहले डंकले ने चौका लगाया था। इसके बाद उन्होंने स्टंप लाइन की गेंद को हटकर मारने की कोशिश की और वह चूक गई और बोल्ड हो गई। जिसके बाद डिवाइन ने शानदार तरीके से जश्न मनाया।
Also Read: MI vs UPW WPL 2023: यूपी की लड़कियों ने किया कमाल, मुंबई को दी 5 विकेट से मात
Click here: https://www.wplt20.com/videos/4-out-devine-gets-the-better-of-dunkley-6322846413112
RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), , आशा शोभना, प्रीति बोस।
GG: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (wk), किम गर्थ, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी, सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता।