मंगलवार, मई 21, 2024
होमविडियोSA20 2023: Brydon Carse ने जमीन खोदते हुए एक हाथ से पकड़...

SA20 2023: Brydon Carse ने जमीन खोदते हुए एक हाथ से पकड़ लिया असंभव कैच, Video देख नहीं कर पाएंगे यकीन

Date:

Related stories

SA20 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे (SA20 2023) लीग में कल एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। कल पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मैच खेला गया। तो वहीं अबतक इस लीग में हमें कई शानदार फील्डिंग देखने को मिला है। लेकिन कल के मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के खिलाड़ी ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) ने चमत्कारी कैच लपक सबको हैरान कर दिया। तो वहीं इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ब्रायडन कारसे ने पकड़ा बेहतरीन कैच

कल खेले गए मुकाबले में जब पार्ल रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और क्रीज पर रॉयल्स टीम के शानदार बल्लेबाज जोस बटलर ने सनराइजर्स टीम के तेज गेंदबाज सिसंडा मागला की गेंद पर बटलर ने एक शॉट खेला और गेंद फील्डिंग कर रहे ब्रायडन कारसे से गेंद दूर और आगे गिर रही थी। लेकिन ब्रायडन कारसे ने बेहतरीन छलांग लगाकर एक असंभव कैच पकड़ लिया। जिसके बाद बल्लेबाज बटलर को भी यकीन नहीं हो रहा था।

Also Read: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने कप्तान ROHIT SHARMA को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘ये जल्द ही लगाएंगे शतक’

यहां देखें वीडियो:

मैच का हाल

SA20 लीग में कल खेले गया मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 127 रन ही बना सकी। तो वहीं रॉयल्स की तरफ से विहान लुब्बे ने सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम भी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई, लेकिन जॉर्डन हरमन की 43 रनों की पारी के बदलौत 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया। तो वहीं शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले ऐडन मार्करम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Also Read: SA20 2023: ‘इसे कहते हैं बेहतरीन फील्डिंग’ JAMES NEESHAM ने उलटी तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से लपक लिया कैच, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories