Jasprit Bumrah: टीम इंडिया आज श्रीलंका के साथ एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेलेगी। तो वहीं इस सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। लेकिन अब इससे से बुरी खबर सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह अगले दो सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लिए सितंबर 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था और उन्होंने इस दौरान एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो की कमर में चोट के चलते लंबे समय बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले घरेलु सीरीज से बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया के लिहाज से यह बहुत बुरी खबर है कयोंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगर टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करेगी तभी जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में जगह बना पाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हुई थी वापसी
श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले खबर आई की बुमराह फिटनेस टेस्ट में सफल न होने की वजह से टीम इंडिया के स्क्वाड से एक बार फिर बाहर हो गए हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से हरी झंडी मिलने के बाद चयनकर्ताओं ने सीधे उन्हें टीम में शामिल कर लिया, जहां बुमराह काफी समय से अपने रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। लेकिन जब बुमराह और भारत के लिए सब कुछ अच्छा लग रहा था, मैच सिमुलेशन ट्रेनिंग में तेज गेंदबाज को अपनी पीठ पर कुछ दिक्कत महसूस हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।