रविवार, मई 19, 2024
होमटेकअगर खरीदना है नया AC तो जान ले इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर AC...

अगर खरीदना है नया AC तो जान ले इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर AC के बीच का बड़ा फर्क, नहीं तो लेने के पड़ जाएंगे देने

Date:

Related stories

12GB रैम व 50MP कैमरे के साथ आपका दिल जीतने आ रहा Google Pixel 8 और 8 Pro, जानें इनके लीक डिटेल्स

Google Pixel 8 and 8 Pro: गूगल के पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर टेक बाजार में खूब सुर्खियां बन रही हैं। इसको लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने इस मॉडल को बाजार में उतार सकती है। अब इस संबंध में इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आने लगे हैं।

Xiaomi Watch S3: शाओमी के अपकमिंग स्मार्टवॉच के फीचर्स हुए लीक! जानें खासियत

Xiaomi Watch S3: चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इसके मोबाइल फोन से लेकर अन्य सभी गैजेट्स बेहद शानदार होते हैं।

boAt सहित इन कंपनियों के 20000mAh क्षमता वाले पावर बैंक पर Flipkart दे रहा भारी छूट, जानें डिटेल्स

Flipkart Sale: आधुनिक समय में अब बिना फोन के रह पाना संभव नहीं लगता। अगर कभी गलती से भी फोन छूट जाए तो लगता है हमने अपने शरीर के किसी महत्वपूर्ण हिस्से को छोड़ दिया है। ऐसे में स्मार्टफोन हमारे लिए बेहद जरुरी है पर उससे भी जरुरी है उसका ऑन मोड में रहना।

Ahmedabad Police: पुलिसकर्मी अब चिलचिलाती धूप में भी ले सकेंगे ठंडक का एहसास, ये AC Helmet ऐसे करेगा काम

Ahmedabad Police AC Helmet: बदलते समय के साथ तकनीक भी बदल रही है और इसी के साथ दिन प्रतिदिन आम लोगो से लेकर पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के लिए भी बेहतर से बेहतर तकनीक की खोज हो रही है।

Youtube Shorts Video Viral कैसे करें, ये है सबसे आसान तरीका  

Youtube Shorts Video Viral: जैसे-जैसे देश और दुनिया बदल...

Inverter AC vs Non Inverter AC: गर्मियों ने दस्तक दे दी है और आने वाले समय गर्मियां अपने पूर चरम पर पहुँचेंगी, जिससे बचने के लिए लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ता है। आजकल मार्केट में कई तरह के एसी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और आज कल आपने इनवर्टर एसी के बारे में भी सुना होगा। ऐसे में अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इनवर्टर और नॉन-इनवर्टर एसी के बीच में फर्क पता होना चाहिए। अगर आप बिना किसी जानकारी के एसी खरीदने जाते हैं तो आपके पैसे डूबने और नुकसान उठाने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। तो आइए जानते हैं इन दोनों एसी के बीच क्या अंतर है।

ये भी पढ़ें: 32 इंच का HD डिस्प्ले वाला REDMI FIRE TV हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स खरीदने को कर देंगे मजबूर

क्या होता है Non Inverter एसी

नॉन-इन्वर्टर एसी में टेंपरेचर को कंट्रोल और मेंटेन करने के लिए कंप्रेसर को ऑन या ऑफ करना पड़ता है और इस कारण ही तापमान में बदलाव होता है। इसके अलावा नॉन-इन्वर्टर एसी के मुकाबले इन्वर्टर एसी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं और तापमान को बनाए रखने के लिए कंप्रेसर को चालू रखना पड़ता है। लेकिन हां इस एसी की कीमत नॉन-इन्वर्टर एसी से कम होती है।

क्या होता है Inverter एसी

इन्वर्टर एसी में टेंपरेचर को मेंटेन रखने और कंट्रोंल करने के लिए इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी जाती है, जो करंट, इलेक्ट्रिक वोल्टेज और फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने का काम करती है। ये एसी रूम में हुई कूलिंग के हिसाब से कंप्रेसर को ऑटोमेटिकली बंद और चालू करता है जिससे बिजली की खपत कम होती है। इसके अलावा इन्वर्टर AC कंप्रेसर को कूलिंग की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग स्पीड पर कंट्रोल करता है। इस कारण कमरे का टेंपरेचर एक जैसा बना रहता है। इन्वर्टर AC 0.3 टन से लेकर 1.5 टन के बीच काम करता है, वहीं नॉन-इन्वर्टर AC हमेशा 1.5 टन पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: POCO X5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले और SNAPDRAGON 695 SOC के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories