शनिवार, मई 18, 2024
होमटेकOnePlus 11R 5G Vs Tecno Phantom X2 Pro 5G: किस हैंडसेट में...

OnePlus 11R 5G Vs Tecno Phantom X2 Pro 5G: किस हैंडसेट में मिलेगी बड़ी और एडवांस डिस्प्ले, एक क्लिक में देखें फुल फीचर्स

Date:

Related stories

OnePlus 11R 5G Vs Tecno Phantom X2 Pro 5G: भारत में वनप्लस कंपनी ने बीते कम समय में ही अपनी खास पहचान बना ली है। इंडिया में वनप्लस लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। ऐसे में वनप्लस का स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G काफी बढ़िया फीचर्स से लैस है। वहीं, दूसरी ओर, टेक्नो कंपनी के मोबाइल भी काफी शानदार खूबियों के साथ आ रहे हैं। ऐसे में Tecno Phantom X2 Pro 5G स्मार्टफोन में किसी मामले में कम नहीं है। मगर दोनों स्मार्टफोन में क्या अंतर है जानिए।

OnePlus 11R 5G

वनप्लस कंपनी के OnePlus 11R 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दी गई है। ये फोन 6.74 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले के साथ आता है। एंड्राइड 13 का सपोर्ट और 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। 5000mAh की धांसू बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर मिलता है, जो सिर्फ 25 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज कर देता है। इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP का वीडियो सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टेक्नो के इस 5G फोन में MediaTek Dimensity 9000 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.8 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। एंड्राइड 12 का सपोर्ट और 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। पावर के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो 20 मिनट में 50 फीसदी फोन चार्ज कर देता है। इसके रियल पैनल पर 50 MP + 50 MP + 13 MP का ट्रिपल कैमरा और आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मॉडल OnePlus 11R 5G Tecno Phantom X2 Pro 5G
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 MediaTek Dimensity 9000
रैम 8 GB 12 GB
स्टोरेज 128 GB 256 GB
डिस्प्ले 6.74 inches (17.12 cm) 6.8 inches (17.27 cm)
बैटरी 5000 mAh 5160 mAh
रियर कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP 50 MP + 50 MP + 13 MP
फ्रंट कैमरा 16 MP 32 MP
रिफ्रेश रेट 120hz 120hz

OnePlus 11R 5G Vs Tecno Phantom X2 Pro 5G की कीमत

OnePlus 11R 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39999 रुपये है। वहीं, Tecno Phantom X2 Pro 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 49999 रुपये है। यहां पर सिर्फ दोनों फोन्स की जानकारी दी गई है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले अपने बजट और पसंद का ख्याल रखें।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories