सोमवार, मई 20, 2024
होमटेकOppo A18: MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर और 5000MAh की बैटरी के...

Oppo A18: MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर और 5000MAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का ये सस्ता फोन, जानें स्पेक्स

Date:

Related stories

Oppo A18: ओप्पो ने हाल ही में A सीरीज के तहत यूएई में Oppo A18 को किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च कर दिया है। इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो मार्केट में पहले से मौजूद Oppo A38 में देखने को मिलते हैं। बता दें, इस हैंडसेट को पिछले दिनों ही मार्केट में उतारा गया था और अब एक बार फिर कंपनी ने यूजर्स के तोहफा देते हुए A18 फोन पेश कर दिया है। इसमें क्या कुछ स्पेक्स के तौर पर कंपनी ने ऑफर किया है। इसी के बारे में यहां जानने वाले हैं।

Oppo A18 की रैम और स्टोरेज

ओप्पो के इस लेटेस्ट लॉन्च डिवाइस में MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर 4 जीबी रैम (LPDDR4x) और 128 जीबी स्टोरेज (EMMC5.1) के साथ प्रदान किया गया है। इसमें Mali G52 MC2 ग्राफिक्स कार्ड भी दिया जाता है। इसमें दी गई स्टोरेज क्षमता को एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। बता दें, इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में केवल सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है।

जानें क्या दिए गए हैं स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 1,612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 720 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करने वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले को 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर ओएस 13.1 पर ऑपरेट होता है। इसमें पावर सपोर्ट के लिए 5000 एमएएच की बड़ी और ऑप्टिक्स के पैमाने पर रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाता है। जबकि 2 मेगापिक्सल का अन्य सेंसर भी दिया जाता है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है।

स्पेसिफिकेशन Oppo A18
प्रोसेसर MediaTek Helio G85 SoC
रैम और टाइप 4 जीबी रैम LPDDR4x
स्टोरेज 128 जीबी स्टोरेज EMMC5.1
ग्राफिक्स कार्ड Mali G52 MC2
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13
कैमरा 8MP+2MP, सेल्फी- 5MP
बैटरी 5000 Mah

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें