रविवार, मई 19, 2024
होमटेकRedmi K60 Ultra: इस फोन में कंपनी देगी 4 साल के एंड्रॉइड...

Redmi K60 Ultra: इस फोन में कंपनी देगी 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स! फीचर्स भी हैं एकदम धांसू

Date:

Related stories

Redmi K60 Ultra: चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा पिछले हफ्ते अपने घरेलू मार्केट में Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन को फ्लैगशिप सेगमेंट के अंदर पेश किया गया था। यह फोन शक्तिशाली प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी से संचालित है। इसमें 120 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है। हाल ही में कंपनी के द्वारा इस फोन पर 4 साल तक के एंड्रॉइड अपडेट्स देने का वादा किया है। अब तक सिर्फ सैमसंग के डिवाइस पर ही इस तरह के अपडेट्स मिलते हैं लेकिन अब शाओमी भी इसके टक्कर पर आकर खड़ा हो जाएगा।

4 साल के मिलेंगे एंड्रॉइड अपडेट्स

Redmi K60 Ultra के बारे में शाओमी ग्रुप के प्रेसिडेंट द्वारा Weibo पर ये जानकारी दी गई है जहां इसके बारे में कंपनी ने फोन पर 4 साल तक के एंड्रॉइड अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। बता दें, कंपनी ने 23 अगस्त (बुधवार) को इसकी सिक्योरिटी पॉलिसी में किए गए बदलाव जारी किए थे।

Redmi K60 Ultra के स्पेसिफिकेशन

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में हैवी टास्किंग के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर दिया जाता है। जिसको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह इसका बेस वेरिएंट है। इसमें पावर देने के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।

फीचर Redmi K60 Ultra
डिस्प्ले 6.67-inch 1.5K resolution 
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9200+ SoC
रैम/स्टोरेज12GB+256GB, 16GB+256GB, 24 GB RAM + 1 TB
बैटरी 5000MAh
ऑपरेटिंग सिस्टमMIUI 14

कीमत

घरेलू मार्केट में शाओमी ने इस फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये),  इसके 16GB+256 और 24 GB RAM + 1 TB वेरिएंट कीमतें CNY 3599 (करीब41000) तक जाती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories