शुक्रवार, मई 17, 2024
होमटेक2023 में बवाल मचाने वाले प्रीमियम फोन्स Vivo X100 Pro 5G और...

2023 में बवाल मचाने वाले प्रीमियम फोन्स Vivo X100 Pro 5G और iQOO 12 5G में क्या हैं बड़े अंतर, जानकर चकरा जाएगा सिर

Date:

Related stories

Vivo X100 Pro 5G vs iQOO 12 5G: साल 2023 बेहतरीन स्मार्ट फोन्स के लिए काफी अच्छा साल रहा है।भारत में पहली बार Snapdragon 8 Gen 3 के दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन iQOO 12 5G बन गया है।

Vivo X100 Pro 5G और iQOO 12 5G फोन का मुकाबला

इस फोन के कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक सब कुछ गजब है। इस फोन को 52999 रुपए से लेकर 57999 रुपए तक की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस दौरान इस फोन की तुलना कई प्रीमियम फोन्स से हो रही है। इस बीच चीन में लॉन्च हो चुकी Vivo X100 सीरीज के सबसे पावरफुल फोन Vivo X100 Pro 5G को लेकर भी इस फोन की तुलना की जा रही है। फिलहाल इस सीरिज को भारत में पेश जल्द किया जाएगा। चलिए आपको इन दोनों फोन्स के अंतरों के बारे में बताते हैं।

Vivo X100 Pro 5G और iQOO 12 5G फोन के अंतर

फीचरVivo X100 Pro 5GiQOO 12 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9300 SoC processor पर काम करता है।Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
डिस्प्ले6.78 इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है।6.78 inches AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
स्टोरेज12 GB RAM और 256 GB storage, 16 GB RAM 256 GB storage, 16 GB RAM और 512 GB storage, 6 GB RAM और 1 TB storage दी गई है।12 GB RAM और 256 GB storage , 16 GB RAM और 512 GB storage दी गई है।
कैमरा50 मेगापिक्सल Sony IMX989, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा , 100x डिजिटल जूम , 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।50 मेगापिक्‍सल के दो रियर कैमरे, 64 मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो शूटर ,16 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है।
ऑपरेेटOriginOS 4 based on Android 14 पर ऑपरेट करता है।FuntouchOS 14 based के Android 14 OS पर ऑपरेट करता है।
बैटरी5400mAh की बैटरी मिल रही है।5000mAh बैटरी मिल रही है।
चार्जर100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग वाला चार्जर मिल रहा है।120 वॉट की फास्‍ट चार्जर के साथ 50 वॉट की वायरलैस चार्जिंग दिया गया है।
कीमत56000 से लेकर 68000 तक के आस-पास है।52999 रुपए से लेकर 57999 रुपए तक की कीमत पर आता है।

Vivo X100 Pro 5G फोन अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है लेकिन iQOO 12 5G को चीन सहित ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों फोन 2023 के प्रीमियम फोन्स में गिने जा रहे हैं। जिनमें शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इन अंतरों के देखने को बाद आपको खरीदने में काफी आसानी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories