सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंध्यान दें! भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए कितने...

ध्यान दें! भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए कितने प्रतिशत ग्रोथ की जरूरत, World Bank की रिपोर्ट से मची सनसनी; इन क्षेत्रों में करने होंगे महत्वपूर्ण सुधार

Date:

Related stories

World Bank: पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर वह लगातार चर्चा करते है, इसी बीच World Bank आज विश्व बैंक की एक नई रिपोर्ट लॉन्च की गई है, जिसमे कहा गया है कि 2047 तक उच्च आय की स्थिति तक पहुंचने की देश की आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए भारत को अगले 22 वर्षों में औसतन 7.8 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता होगी, यानि अगर आसान भाषा में समझे तो वर्ल्ड बैंक ने 2047 तक भारत को विकसित बनने पर हामी भरी है, हालांकि उन्होंने कुछ क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण ध्यान देने को भी कहा है।

22 वर्षों में औसतन 7.8 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता – World Bank

World Bank द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में भारत ने अपनी औसत विकास दर बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर ली है, साथ ही भारत को साल 2047 तक विकसित बनने के लिए अगले 22 वर्षों में औसतन 7.8 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता होगी। वहीं विश्व बैंक का यह भी कहना है कि भारत अपने लक्ष्य को पूरा कर सकता है, लेकिन उन कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है ताकि विकास दर 7.8 प्रतिशत रह सके,

रिपोर्ट में कहा गया है कि “भारत मानव पूंजी में निवेश करके, अधिक और बेहतर नौकरियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाकर और 2047 तक महिला श्रम बल भागीदारी दर को 35.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करके अपने जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठा सकता है”।

इन क्षेत्रों में भारत को काम करने की जरूरत

World Bank द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा नौकरियां प्रदान करना, निवेश को बढ़ावा देना, व्यापार भागीदारी और प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ावा देना समेत कई चीजों पर सुझाव दिया था।

निवेश को बढ़ावा देना – World Bank

गौरतलब है कि भारत में बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में निवेश हुए है, कोविड-19 महमारी के बाद से कई दुनिया के बड़े ब्रांड भारत में निवेश कर रहे है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में दुनिया के कई बड़े देश भारत और अधिक निवेश कर सकते है, जिसकी उम्मीद खुद World Bank ने जताई है।

नौकरियां प्रदान करना

गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा लगातार मोदी सरकार पर नौकरियां नहीं मिलने का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं अब World Bank ने भारत को बड़ी संख्या में नौकरियां प्रदान का सुझाव दिया है, रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट में निजी क्षेत्र को कृषि-प्रसंस्करण विनिर्माण, आतिथ्य, परिवहन और देखभाल अर्थव्यवस्था जैसे नौकरी-समृद्ध क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ – साथ व्यापार भागीदारी और प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ावा पर भी जोर दिया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि World Bank ने भी भारत का लोहा मान लिया है।

Latest stories