Rajasthan: RSS प्रचारक पर High Court ने दिए FIR रद्द करने के आदेश, 20 करोड़ की घूस का केस साजिशन
राजस्थान की एसीबी ने RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ एक केस दर्ज किया था। हाईकोर्ट ने सोमवार को बीवीजी कंपनी के बकाया भुगतान में घूस मांगने में RSS प्रचारक के खिलाफ ACB की एफआईआर को रद्द करने के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने जांच में पाया गया कि रिश्वत मांगने के साक्ष्य के रुप में वास्तव में जो बातचीत साक्ष्य के रुप में कोर्ट में दी गई थी। उसमें बदले की भावना से काट-छांट की गई थी।