शुक्रवार, मई 3, 2024
होमऑटोइन Electric Scooters ने बाजारों में बनाया जबरदस्त दबदबा, जानें किसमें कितनी...

इन Electric Scooters ने बाजारों में बनाया जबरदस्त दबदबा, जानें किसमें कितनी है Boot Capacity और क्या हैं बेहतरीन फीचर्स

Date:

Related stories

Electric Scooters: देश में पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होते हैं और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छे होते हैं। इन कारणों और ग्राहकों का इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर बढ़ता रुझान देखते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां बहुत से इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना केवल चलाने में आसान हैं बल्ति इनमें बढ़िया अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है। इन स्कूटर्स में आपको सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह मिलती है।

ये भी पढ़ें: BREZZA, HYUNDAI और NEXON ने इस मामले में मारी ली बाजी, देखते ही इन SUV कारों को खरीद रहे ग्राहक

Hero Vida V1

हीरो ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा वी 1 को लॉन्च किया। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.28 लाख रुपए से शुरू होकर 1.39 लाख रुपए तक जाती है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि ये एक चार्ज में लगभग 165 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। इसमें 3.94 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 6000 वॉट की मोटर पॉवर दी गई है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। इसमें स्प्लिट कंपार्टमेंट अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। इसकी कंबाइंड बूट कैपेसिटी 26 लीटर है।

Brand Hero
Model Hero Vida V1
Riding Range 165 km/charge
Battery Capacity 3.94 kWh
Top Speed 80 kmph
Motor Power 6000 Watt
Charging Time 5.55 Hours
Boot Capacity  26 Liters

Ola S1 Air

Ola S1 Air की एक्सशोरूम कीमत 84999 रुपए है। ये एक चार्ज में लगभग 165 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है। इसमें 2 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 4500 वॉट की मोटर पॉवर दी गई है। इसे चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। इसमें 34 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिलती है। इसमें Ola S1 और Ola S1 Pro की तुलना में 2 लीटर कम स्पेस मिलता है।

Brand Ola
Model Ola S1 Air
Riding Range 165 km/charge
Battery Capacity 2 kWh
Top Speed 87 kmph
Motor Power 4500 Watt
Charging Time 4.30 Hours
Boot Capacity  34 Liters

River Indie

रिवर इंडी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसने कम ही समय में ओला के स्कूटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 43 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इसके फ्रंट में भी 15 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है। इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इसमें 120 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है। इसमें 4 kWh की बैटरी क्षमता मिल रही है। इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 6700 वॉट की मोटर पॉवर दी गई है।

Brand River Indie
Model River Indie
Riding Range 120 km/Charge
Battery Capacity 4 kWh
Top Speed 90 kmph
Motor Power 6700 Watt
Charging Time 5 Hours
Boot Capacity  43 Liters + 15 Liters in Front

Also Read: HOLI: विलुप्त होते जा रहे फगुआ के फनकार, शहरों से ही नहीं गावों से भी गायब हो गए राग और ढोलक की थाप

Latest stories