मंगलवार, मई 7, 2024
होमऑटोसिंगल चार्ज में लंबी रेंज का घोड़ा है Hayasa Ira Electric Scooter,...

सिंगल चार्ज में लंबी रेंज का घोड़ा है Hayasa Ira Electric Scooter, फीचर्स देख कहेंगे वाह-क्या स्कूटर है

Date:

Related stories

Hayasa Ira Electric Scooter: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों ने वाहन बाजार में तहलका मचा रखा है। ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन बेहद पसंद आ रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Hayasa Ira Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देता है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक बहुत कुछ।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Hayasa Ira फीचर्स

यह बाजारों में बेहतरीन फीचर्स के साथ आई है। इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर दिया गया है इसकी मदद से कोई चोर आपके इस स्कूटर को चोरी नहीं कर सकता है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। इसे रिमोट की मदद से लॉक और अनलॉक भी किया जा सकते है।

Hayasa Ira स्पेसिफिकेशन्स

Hayasa Ira एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 230 वॉट की मोटर पॉवर दी गई है। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक मिल रहे हैं। आप इस पर 150 किलोग्राम तक का वजन ढो सकते हैं। इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं। इसे 3 रंगों में बाजार में उतारा गया है। इसमें आपको लाल, पीला और सफेद रंग मिल सकता है। इसकी एक्जेक्ट हाइट 1030 मिमी है।

BrandHayasa
ModelIra
Riding Range90 km
Top Speed25 kmph
Motor Power230 Watt
Battery TypeLithium-ion
BrakeDouble Disc Brake
Loading150 kg
Exact Height1030 mm
ColorsWhite, Yellow, Red

क्या है Hayasa Ira की कीमत

अगर Hayasa Ira की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 76750 रुपए है। अगर आप इसे ईएमआई कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती EMI कीमत 2328 रुपए है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp के Delete मैसेज देखना अब हुआ आसान, जानें वो ट्रिक जो चुटकियों में बना देगी आपका काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories