Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोलड़कों की जान हैं ये स्पोर्ट्स बाइक्स, जानें KTM RC 125 और...

लड़कों की जान हैं ये स्पोर्ट्स बाइक्स, जानें KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF250 में किसका इंजन है ज्यादा दमदार?

Date:

Related stories

KTM RC 125 vs Suzuki Gixxer SF250: आज के समय में युवाओं में स्पोर्टी लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी स्पोर्टी लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यहां हम आपके लिए KTM RC 125 और Suzuki Gixxer SF250 दो बाइक्स लेकर आए हैं। हम इन दोनों बाइकों का कम्पैरिजन करने वाले हैं। यहां दी गई जानकारी आपके लिए यह जानने में मददगार साबित हो सकती है कि कौन सी बाइक में क्या स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स मिल रहे हैं जिसके बाद आप अपनी सुविधानुसार स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। बता दें कि ये दोनों ही बाइक्स स्पोर्टी लुक के साथ आती हैं जिसके कारण युवा इन दोनों ही बाइकों को काफी पसंद करते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक के बारे में।

ये भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 3: कॉलिंग के साथ हेल्थ का ख्याल रखने वाली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, 8000 की जगह 1999 रुपयें में कैसे खरीदें?

KTM RC 125 vs Suzuki Gixxer SF250 Specification

BrandKTMSuzuki
ModelKTM RC 125Suzuki Gixer SF250
Engine Displacement124.7 cc249 cc
Engine TypeSingle Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine4 Cycle 1 Cylinder, Oil Cooled
Max Power14.5 PS26.5 PS
Max Torque12 Nm22.2 Nm
Brake TypeDouble DiscDouble Disc
Fuel Capacity13.7 Liters12 Liters
Gear Box6 Speed6 Speed
No. Of Cylinders11
Cooling SystemLiquid CooledOil Cooled
Fuel SupplyFuel InjectionFuel Injection
ClutchWet Multi Disc Clutch, Mechanically ActuatedWet Multi-Plate Type
Emission TypeBS6BS6
Mileage41 kmpl38 kmpl

क्या हैं फीचर्स

अगर इन दोनों के फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स में Dual Channel ABS, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर आदि दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही ये दोनों स्पोर्ट्स बाइक कई फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।

KTM RC 125 vs Suzuki Gixxer SF250 कीमतों में अंतर 

अगर इन दोनों बाइक्स की कीमतों की बात करें तो बता दें कि KTM RC 125 की एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए है। वहीं Suzuki Gixer SF250 की एक्सशोरूम कीमत 1.92 लाख रुपए से शुरू होकर 2.03 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: 16GB की रैम के साथ Tecno Spark 10C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर और कैमरे से मचा रहा तहलका

Latest stories